Lucknow
विधानसभा चुनाव से पहले BJP MLA राकेश राठौर ने अखिलेश यादव से की मुलाकात: सपा में शामिल होने की अटकलें तेज, विधायक को पार्टी विरोधी नोटिस भी कई बार जारी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होने हैं. ऐसे में पूरे प्रदेश में सियासी सरगर्मी तेज है. दरअसल सीतापुर से बीजेपी विधायक राकेश राठौर ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात की है. इसको लेकर एक बार फिर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है.
सपा में शामिल होने पर अटकलें जारी
राकेश राठौर सीतापुर सदर सीट से बीजेपी विधायक हैं. हालांकि इस मुलाकात की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है. लेकिन सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से बीजेपी विधायक राकेश राठौर की मुलाकात के बाद सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी विधायक जल्द ही सपा का दामन थाम सकते हैं।
अपनी ही पार्टी पर उठा चुके हैं सवाल
गौरतलब है कि इससे पहले विधायक राकेश राठौर कई मुद्दों पर अपनी ही सरकार पर सवालिया निशान खड़े कर चुके हैं. इस बीच उनकी सपा सुप्रीम से मुलाकात ने प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है।
पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देशानुसार विद्यासागर सोनकर प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी भाजपा उत्तर प्रदेश ने भाजपा विधायक सीतापुर राकेश राठौर को दिनांक 23 अप्रैल 2020 को पार्टी की छवि खराब करने वाला एवं अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा था।
09/12/2021 04:17 PM