Mumbai
फिल्म अभिनेता सोनू सूद से मिले हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार: सोनू सूद ने कहा आपने इस काम में काफी कठिनाइयाँ उठाई।
मुंबई/अलीगढ़। सोनू सूद हेलमेट मैन की बने आवाज और कहां भारत के असली हीरो को सामने लाना मेरा मिशन है जो देश के लिए प्रेरणा का कार्य कर रहे हैं।
आज तक न्यूज़ पर एक नया शो शुरू हो रहा है 5 सितंबर से जिसका नाम है गुड न्यूज़ टुडे. इस न्यूज़ को होस्ट कर रहे हैं सोनू सूद और पहले गेस्ट के रुप में आमंत्रित किया गया हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार को. सोनू सूद ने हेलमेट मैन से काफी सवाल किए और कहा आपके बारे में मैं गूगल से काफी अध्ययन किया हूं और अब आप की कहानी दर्शकों के बीच लाना चाहता हूं जो आपकी तरह और लोग भी समाज के लिए प्रेरणा बने।
सोनू सूद ने कहा आपको इस कार्य के लिए काफी कठिनाइयां सहनी पड़ी होगी जो आपका कार्य इतना आसान नहीं है. फिर भी उन सभी चुनौतियों से लड़ते हुए आज भी अपने कार्य को जिंदा रखे हैं यह बहुत बड़ी बात है. जो आपके बारे में भारत के हर नागरिक को जानना चाहिए कैसे आप देश को सड़क दुर्घटना मुक्त बनाने के लिए जागरूकता के भारत के हर जरूरतमंद बच्चों तक शिक्षा पहुंचा रहे हैं. और दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए ढाल बनकर उनकी सुरक्षा कर रहे हैं।
09/05/2021 07:38 PM