Delhi
Civil Defence में काम करने वाली 21 साल की राबिया को बेरहमी से मारा गया: माँ-बाप का रो-रो कर बुरा हाल, आख़िर कितनी दामनी, कितनी असिफ़ा, कितनी निर्भया दरिंदगी का शिकार होंगी? कब तक अपनी जानें क़ुर्बान करेंगी ?
नई दिल्ली। दिल्ली के लाजपत नगर उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत सिविल डिफेंस कर्मी निजामुद्दीन ने बृहस्पतिवार रात राबिया नामक 21 वर्षीय सहकर्मी युवती की फरीदाबाद के सूरजकुंड पाली रोड पर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।
पिता समीर अहमद ने बताया कि राबिया बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे ड्यूटी के लिए निकली थी। रोजाना रात आठ बजे तक लौट आती थी। बृहस्पतिवार को वह नहीं लौटी तो परिवार वालों को चिता हुई। उन्होंने उसका नंबर मिलाया तो मोबाइल बंद था। उन्होंने उसके साथ काम करने वाली अन्य युवतियों से बात की तो उन्होंने बताया कि वह छुट्टी कर निकल गई है। स्वजन रात-भर राबिया की तलाश करते रहे। शुक्रवार सुबह फरीदाबाद पुलिस ने उन्हें राबिया की हत्या की सूचना दी। पुलिस ने बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव स्वजन को सौंप दिया है।
08/31/2021 05:30 PM