Sports
भारत चीन विवाद मेजर जनरल लेवल की मीटिंग हो रही आज: 20 भारतीय जवानों के शहीद होने पर लोगों ने कहा मोदी जी करो सर्जिकल स्ट्राइक वार्ता होगी बाद में
गेलवान घाटी में हुए भारतीय व चीन के सैनिकों में झड़प जिसमें भारत के मेजर सहित 20 जवान शहीद हो गए, भारत में खबर फैलते ही लोगों का गुस्सा सड़कों पर भी निकल रहा है, विभिन्न इलाकों में लोग चाइना की निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार कर रहे हैं तो कहीं लोग चाइना के देश का झंडा जलाकर विरोध दर्ज कर रहे हैं, तो कहीं मुस्लिम क्षेत्रों में भी चाइना की वस्तुओं को जलाकर विरोध किया जा रहा है. अलीगढ़ में एम आई एम के नेताओं ने चाइना के शी जिनपिंग का पुतला फूंका जिसका विरोध कर रहे सैयद नाजिम अली ने भारतीय सैनिकों के शहीद होने पर चीन का पुतला फूंका, एम आई एम नेता सैयद नाजिम अली ने कहा कि चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करने का वक्त आ चुका है, हम चीनी निर्मित चीजों का बहिष्कार करते हैं और जब तक हमारी सेना उनके ऊपर सर्जिकल स्ट्राइक नहीं करती तब तक हम चीन के लिए ऐसा ही रवैया अपनाएंगे।
आज शहीद सुनील कुमार को राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जा रही है, लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है कि चीन पर भारत सर्जिकल स्ट्राइक करें, नहीं तो वार्ता का कोई मतलब नहीं है लोगों ने चीन द्वारा इस्तेमाल किए गए हत्यारों एवं डंडो में लोहे के तार बांधना आदि का मुद्दा भी उठाया, परंतु भारत चीन के सन् 1996 समझौते के तहत किसी भी तरह के हथियार का इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा हुआ है, परंतु चीन लगातार नए नए हथियारों से भारत की सेना पर हमला कर रहा है, ऐसा ही बलवान की घाटी में किया गया जहां भारतीय सैनिक आर्डर मिलने के इंतजार में तड़पते रहे परंतु उन्हें आर्डर नहीं मिला और वह चीन के सैनिकों द्वारा शहीद कर दिए गए, यहां भी लोगों का गुस्सा है. फिल्म कलाकारों को चिट्ठी लिख चीनी कंपनियों का विज्ञापन व एडवर्टाइजमेंट करने को मना किया गया एवं बहिष्कार करने की बात की गई है मुख्य फिल्म के कलाकारों में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार सहित सभी फिल्म एक्ट्रेस एवं भारतीय क्रिकेटरों से भी चीनी सामग्री का बहिष्कार करने की अपील की गई, परंतु लोगों ने यह भी सुझाव दिया है कि नेता भी इसका बहिष्कार करें और खुद स्वयं मोदी जी राजनाथ सिंह जी व गृह मंत्री जी, जेपी नड्डा जी व अमित शाह जी खुलकर चीन से निर्मित सामग्री के बहिष्कार पर बोलें और कब तक वह चुप रहेंगे ? और जनता अकेले जो झेलती रहेगी लोगों ने कहा कि गोली का जवाब गोली से देना चाहिए वार्ता बाद में करनी चाहिए। दिल्ली में चीन के दूतावास पर हिंदू मंच के लोगों द्वारा हमले का प्रयास किया जा रहा था पुलिस ने सभी हिंदू मंच के लोगों को हिरासत में लिया।
मोदी जी के एफ०बी वॉल पर अजय शुक्ला ने लिखा कि चीन के खिलाफ सहर्जिकल स्ट्राइक की जाए और उन्हें वही घुसकर मारा जाए हम जी- खा लेंगे हम आर्थिक स्थिति बाद में सुधार लेंगे उन्होंने आगे लिखा है कि पहले मुझे हजारों चीनी कुत्तों की लाश के देखनी है यह मोदी जी से उन्होंने प्रार्थना की देखना होगा कि मोदी जी क्या अंजाम देते ड्रैगन को।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को पूर्वी लद्दाख में गैलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) की अपरिभाषित रेखा के साथ भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच हिंसक टकराव के बारे में जानने की मांग की।पीएम चुप क्यों हैं? वह क्यों छुपा रहा है? अब बहुत हो गया है। हमें यह जानने की जरूरत है कि क्या हुआ है, ”गांधी ने ट्वीट किया।
“चीन ने हमारे सैनिकों को मारने की हिम्मत कैसे की? हमारी जमीन लेने की उनकी हिम्मत कैसे हुई? उन्होंने पूछा।
06/18/2020 06:01 AM