Lucknow
राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आरंभ अग्रवाल इंटर कॉलेज मैं 10 से 13 अगस्त 2021 को लखनऊ में आयोजित किया गया:
अलीगढ़। कराटे डू एसोसिएशन की टीम के कृष्णा गोयल अब्दुल अहद मोहम्मद शोएब सुरभि चौधरी नरेश कुमार पवन कुमार सिंह और नसीम खान ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का आयोजन कराटे एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश के महासचिव श्री जसपाल सिंह जी की देखरेख में संपन्न हुआ।
अलीगढ़ कराटे डू एसोसिएशन के महासचिव मिर्जा वसीम बेग ने बताया की प्रतियोगिता में अलीगढ़ की टीम ने 1 गोल्ड,1 सिल्वर, 1 ब्रोंज मेडल पर कब्जा किया।
1. सुरभि चौधरी ने 18 वर्ष की -50 वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
2. अब्दुल अहद ने 13 वर्ष की +45 वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
3. कृष्ण गोयल ने 13 वर्ष की -45 वर्ग में ब्रोंज मेडल प्राप्त किया।
कराते एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश के महासचिव श्री जसपाल सिंह जी ने बताया है की जितने खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है वो आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे/- रेफरी पैनल की प्रमुख भूमिका निभाने पर मिर्जा वसीम बेग को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
टीम के वापस आने पर अलीगढ़ कराटे डू एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती दीपाली जैन , उपाध्यक्ष श्री कमल जैन, कोषाध्यक्ष मोहम्मद शादाब के साथ रवि जैन, प्रसून वार्ष्णेय, संचित जैन, एवं गोविंद मिश्रा के साथ अभिभावको ने मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया।
08/15/2021 07:41 PM