Lucknow
कानपुर के बर्रा क्षेत्र में मुस्लिम युवक को पीटने का मामला, 15 पर मुकदमा दर्ज: डीसीपी साउथ पहुंची पीड़ित परिवार से मिलने।
कानपुर : कानपुर में गुस्साई भीड़ ने एक युवक को पहले घर में घुसकर पीटा, जब इससे मन नहीं भरा तब युवक को पीटते हुए चौराहे तक ले गए और यहां भी जमकर पिटाई की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में आग की तरह फ़ैल गया।
पीड़ित अफसार अहमद ने बर्रा थाने में लिखाया मुकदमा
घटनाक्रम के बाद अफसार अहमद उर्फ कल्लू पुत्र इकबाल अहमद ने थाना बर्रा कानपुर नगर में दी तहरीर मैं कहा कि वह बैटरी रिक्शा चलाकर पालन-पोषण करता है, आज 11 अगस्त 2021 को समय करीब 3:00 बजे वह रिक्शा लेकर जा रहा था तो पुराने विवाद को लेकर मोहल्ले के अजय बैंड वाला एवं उसका लड़का डान, केशव नेता, रमेश, रानी एवं 8 से 10 अज्ञात लोगों ने पीड़ित के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि यहां से भाग जाओ नहीं तो तुझे एवं तेरे परिवार वालों को जान से मार देंगे इसी बीच पुलिस ने मुझे बचाया ।
पीड़ित अफसार अहमद की तहरीर पर थाना बर्रा में मुकदमा पंजीकृत हुआ जिसमें अजय बैंड वाला, डान, केशव नेता, रमेश, रानी एवं 8 से 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 147, 323, 504, 506 में मुकदमा पंजीकृत हुआ है।
इस दौरान अपने पिता को पिटता देखकर युवक की सात साल की मासूम बच्ची भी आकर पिता से लिपट गई। घर से लेकर चौराहे तक अपने पिता से लिपटते हुए बच्ची आ गई। यह मासूम बच्ची पूरे समय भीड़ में मौजूद लोगों से अपने पिता को छोड़ने की गुहार लगाती रही।
गिड़गिड़ाती रही बच्ची- अब्बा को न ले जाओ, उन्हें छोड़ दो
इस मासूम ने अपने पिता को पिटता देख भीड़ में मौजूद लोगों से गुहार लगाईं। बच्ची रोते हुए बोली, अब्बा को न ले जाओ, उन्हें छोड़ दो। भीड़ द्वारा ही किसी ने युवक को पीटने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस दौरान वीडियो में पुलिस को दिखाई दे रही है जिसने जैसे तैसे युवक को लोगों के चंगुल से छुड़वाया। पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है।
कहाँ का है पूरा मामला ?
आपको बता दें यह पूरा मामला कानपुर जिले के बर्रा-8 का है। बताया जा रहा है कि में 14 साल की लड़की से छेड़छाड़ और धर्मांतरण का दबाव बनाने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता अचानक भड़क गए। कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए नारेबाजी भी की। इस दौरान पुलिस के रोकने पर उनकी नोकझोंक भी हुई।
कल बर्रा थाना क्षेत्र में हुई थी पिटाई। व्यक्ति और बेटी का रोते वीडियो आया थाा, व्यक्ति की सड़क पर पिटाई का मामला, प्यार दुलार के बाद परिवार से भी मिली, पीड़ित बेटी के घर पहुंची डीसीपी साउथ।
08/12/2021 07:13 PM