Delhi
इश्क़ चढ़ा परवान: 17 साल की लड़की ने 67 वर्ष के बूढ़े से रचा ली शादी,: हरियाणा
पलवल। चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है जहां एक 17 वर्ष की युवती को 67 वर्ष के बूढ़े से प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली पर अब उन्हें जान का डर सता रहा है इसलिए न्यायालय की शरण में हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पलवल के थाना हथीन के गांव हुचंपुरी के 67 वर्षीय बूढ़े ने नूहं की 17 साल की लड़की से विवाह किया है। लोगों के मुताबिक लड़की के परिजनों का जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसलिए ये बुजुर्ग लड़की के घर आता था। दोनों की आंखें कब चार हुई और प्यार हो गया। बुजुर्ग शादी शुदा है और उसके सात बच्चे भी हैं। सभी बच्चे शादीशुदा हैं। उधर लड़की भी विवाहित है।
दोनों ने विवाह तो कर लिया पर अब दोनों को परिजनों का डर सता रहा है। इसलिए इन्होंने हाई कोर्ट मैं सुरक्षा के लिए आवेदन दिया है। न्यायालय ने पुलिस को दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ पूरे मामले की भी जांच के आदेश दिए हैं ।
पुलिस का कहना है कि कोर्ट द्वारा जो आदेश दिये गये है उसी को आधार बनाकर जांच की जा रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आते है उसी के अनुसार कोर्ट को अवगत कराया जायेगा।
विनोद कुमार
08/07/2021 04:49 AM