Lucknow
अखिलेश यादव 5 अगस्त को लखनऊ में चलाएंगे साइकिल: इन 6 मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे ।
लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनावों (UP Assembly Election) की तैयारियों में जुटी सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) एक बार फिर साइकिल की सवारी करने जा रहे हैं. इस बार लखनऊ से इसका आगाज होगा. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 5 अगस्त को लखनऊ में साइकिल यात्रा (Bicycle Yatra) निकालेंगे. वह 6 प्रमुख मुद्दों को लेकर साइकिल चलाएंगे. इनमें महंगाई, किसान, बेरोजगार, आरक्षण, भ्रष्टाचार और आजम खान पर कार्रवाई प्रमुख मुद्दा रहेंगे।
समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी गई है. इसमें बताया गया है कि अखिलेश यादव बेलगाम महंगाई, किसानों पर काले कृषि कानूनों की मार, बेरोजगारी से बेहाल नौजवान, आरक्षण पर “संघी प्रहार”, चरम पर अपराध और भ्रष्टाचार, आजम खान को जेल मुद्दों पर भाजपा की “डबल इंजन” सरकार के खिलाफ 5 अगस्त को लखनऊ में साइकिल यात्रा निकालेंगे।
जानकारी के अनुसार 5 अगस्त को ही प्रदेश में तहसील स्तर पर भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को साइकिल यात्रा निकालने के निर्देश दिए गए हैं।
समाजवादी पार्टी का ट्वीट
इस बीच अखिलेश यादव ने मंगलवार को दो ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने पेगासस मामले में ट्वीट किया, “सबका विश्वास का नारा देनेवाले ‘सब पर शक’ कर रहे हैं. जासूसी नकारात्मक राजनीति का कुरूप रूप है.”।
वहीं प्राइमरी भर्ती में प्रदर्शन को लेकर अखिलेश ने लिखा है, “प्राइमरी में भर्ती की मांग कर रहे छात्रों को जिस तरह भाजपा सरकार की पुलिस ने सड़क पर घसीटा व गिरफ्तार किया है, वो बेहद निंदनीय है. अगर ईमानदार जांच हो जाए तो यूपी की भाजपा सरकार के 4 लाख नौकरियों का दावा झूठा साबित होगा पर युवाओं पर 4 लाख लाठियां बरसाने का तथ्य, सच्चा निकलेगा.”।
08/06/2021 06:19 AM