Delhi
अंतरराष्ट्रीय पेट्रोल के दाम गिरने के बावजूद भारत में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार: लोगों का हुआ बुरा हाल, डीजल, रसोई गैस भी महंगी, गृह मंत्री अमित शाह गिना रहे भाजपा के उत्तर प्रदेश में पूरे किए हुए वादे
नई दिल्ली। आगामी चुनाव की तैयारी में लगे भाजपा नेता एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं और गृहमंत्री एवं भाजपा नेता अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव 2022 की तैयारियों में जुट गए हैं और सरकार की उपलब्धियां जनता को गिना रहे हैं वहीं दूसरी ओर देश में बढ़ती महंगाई से जनता पर दोहरी मार पड़ रही है. लोग पहले ही कोरोना वायरस और उसके कारण लगी पाबंदियों को झेल रहे हैं. ऐसे में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने भी जनता का जीना मुहाल कर दिया।
Petrol Diesel Price: देश में पिछले 14 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि इससे पहले पेट्रोल डीजल के दाम करीब करीब रोजाना बढ़ रहे थे. राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में फिलहाल एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101 रुपए 84 पैसे है. वहीं, एक लीटर डीजल की कीमत 89 रुपए 87 पैसे है।
जुलाई में कितनी बढ़ी कीमतें?
30 जून 2021 को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 98 रुपए 81 पैसे थीं, वहीं एक लीटर डीजल की कीमत 89 रुपए 18 पैसे थी. यानी जुलाई महीने में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 3.03 रुपए बढ़ी, वहीं एक लीटर डीजल 69 पैसे महंगा हुआ है.
कोरोना काल में पेट्रोल ने मारा शतक
देश में दिन पर दिन बढ़ती महंगाई से आम आदमी पर दोहरी मार पड़ रही है. जनता पहले ही कोरोना वायरस महामारी और उसके कारण लगी पाबंदियों को झेल रही है. ऐसे में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने भी जनता का जीना मुहाल कर दिया. इस बीच इतिहास में पहली बार पेट्रोल के दाम 100 रुपए को पार कर गए।
अब क्यों नहीं बढ़ रहे दाम?
इन ठहराव के मुख्य कारणों में से एक वैश्विक तेल की कीमतों में 10 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी गई है, जिसमें बेंचमार्क क्रूड कुछ ह़फ्ते पहले 77 डॉलर प्रति बैरल के उच्च स्तर से 69 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. मजबूत मांग अनुमानों से यह फिर से बढ़कर 75 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच सकता है।
1 अगस्त 2021 को देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल के दाम
City Petrol Price Change
आगरा 98.61 ₹/L
अहमदाबाद 98.59 ₹/L
प्रयागराज 98.94 ₹/L
औरंगाबाद 109.07 ₹/L
बंगलुरु 105.25 ₹/L
भोपाल 110.20 ₹/L
भुवनेश्वर 102.66 ₹/L
चंडीगढ़ 97.93 ₹/L
चेन्नई 102.49 ₹/L
कोयंबटूर 102.99 ₹/L
देहरादून 98.08 ₹/L
दिल्ली 101.84 ₹/L
इरोड 103.07 ₹/L
फरीदाबाद 99.75 ₹/L
गाज़ियाबाद 98.83 ₹/L
गुरुग्राम 99.46 ₹/L
गुवाहटी 97.64 ₹/L
हैदराबाद 105.83 ₹/L
इंदौर 110.28 ₹/L
कोलकात 102.08 ₹/L
जयपुर 108.71 ₹/L
जम्मू 101.09 ₹/L
जमशेदपुर 96.64 ₹/L
कानपुर 98.57 ₹/L
कोल्हापुर 107.90 ₹/L
कोलकाता 102.08 ₹/L
कोझिकोड 102.25 ₹/L
लखनऊ 98.92 ₹/L
लुधियाना 103.46 ₹/L
मदुरै 103.06 ₹/L
मंगलौर 104.45 ₹/L
मुंबई 107.83 ₹/L
मैसूर 104.82 ₹/L
नागपुर 107.58 ₹/L
नासिक 108.15 ₹/L
नोएडा 99.02 ₹/L
पटना 104.25 ₹/L
पुणे 107.39 ₹/L
रायपुर 99.81 ₹/L
राजकोट 98.37 ₹/L
रांची 96.68 ₹/L
सालेम 103.31 ₹/L
शिमला 99.42 ₹/L
श्रीनगर 104.66 ₹/L
सूरत 98.59 ₹/L
ठाणे 107.95 ₹/L
तिरुवनंतपुरम 103.82 ₹/L
त्रिची 102.94 ₹/L
वडोदरा 98.25 ₹/L
वाराणसी 99.65 ₹/L
विशाखापत्तनम 106.80 ₹/L
1 अगस्त 2021 को देश के अलग-अलग शहरों में डीजल के दाम
City Diesel Price Change
आगरा 89.96 ₹/L
अहमदाबाद 96.76 ₹/L
प्रयागराज 90.30 ₹/L
औरंगाबाद 98.69 ₹/L
बंगलुरु 95.26 ₹/L
भोपाल 98.67 ₹/L
भुवनेश्वर 97.95 ₹/L
चंडीगढ़ 89.50 ₹/L
चेन्नई 94.39 ₹/L
कोयंबटूर 94.89 ₹/L
देहरादून 90.57 ₹/L
दिल्ली 89.87 ₹/L
इरोड 94.97 ₹/L
फरीदाबाद 90.74 ₹/L
गाज़ियाबाद 90.16 ₹/L
गुरुग्राम 90.47 ₹/L
गुवाहटी 89.22 ₹/L
हैदराबाद 97.96 ₹/L
इंदौर 98.76 ₹/L
जयपुर 99.02 ₹/L
जम्मू 90.44 ₹/L
जमशेदपुर 94.78 ₹/L
कानपुर 89.93 ₹/L
कोल्हापुर 96.07 ₹/L
कोलकाता 93.02 ₹/L
कोझिकोड 95.02 ₹/L
लखनऊ 90.26 ₹/L
लुधियाना 92.45 ₹/L
मदुरै 94.98 ₹/L
मंगलौर 94.49 ₹/L
मुंबई 97.45 ₹/L
मैसूर 94.86 ₹/L
नागपुर 95.76 ₹/L
नासिक 96.28 ₹/L
नोएडा 90.34 ₹/L
पटना 95.51 ₹/L
पुणे 95.54 ₹/L
रायपुर 97.18 ₹/L
राजकोट 96.55 ₹/L
रांची 94.84 ₹/L
सालेम 95.21 ₹/L
शिमला 89.17 ₹/L
श्रीनगर 93.49 ₹/L
सूरत 96.78 ₹/L
ठाणे 97.57 ₹/L
तिरुवनंतपुरम 96.47 ₹/L
त्रिची 94.86 ₹/L
वडोदरा 96.41 ₹/L
वाराणसी 90.94 ₹/L
विशाखापत्तनम 98.43 ₹/L
गृह मंत्री अमित शाह ने योगी की पीठ थपथपाई
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी मिशन यूपी मोड में आ गई है. एक के बाद एक नेता यूपी दौरे पर आ रहे हैं. इसी कड़ी में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बनारस दौरे पर हैं. उन्होंने लखनऊ में कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया.गृह मंत्री अमित शाह मिर्जापुर में 'मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर परियोजना' का शिलान्यास एवं विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. वह काशी भी जाएंगे।
सूबे की राजधानी लखनऊ में गृह मंत्री शाह ने सीएम योगी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि आज जब मैं 2021 में यूपी में खड़ा हूं तो गर्व से कह सकता हूं कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी में बहुत अच्छा काम हुआ है. देश मे सबसे आगे उत्तर प्रदेश है. 44 में 22 से ज्यादा योजनाओं में योगी सरकार सबसे आगे है, यूपी ने सभी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा विकास किया है. कोविड के दोनों लहरों में योगी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है।
गृह मंत्री ने लगवाए भारत माता की जय के नारे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यूपी में जिनको सरकार बनाने के सपने आ रहे हैं. उनके कान में आवाज आनी चाहिए, बोलिए जोर से भारत माता की जय. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ फॉरेंसिक साइंसेज को गुजरात के गांधीनगर के फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी से संबद्ध किया गया है. आज लोकमान्य तिलक बाल गंगाधर तिलक की पुण्य तिथि है, बाल गंगाधर तिलक के योगदान को पीढ़ियां भुला नहीं सकती. उन्होंने सबसे पहले कहा था स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है ।
08/01/2021 08:03 AM