Exposed News
आईआईआरएम एजुकेशन सोसायटी ने समाज सेवक ख़ालिद खान पप्पू का किया स्वागत समारोह: समाज सेवकों में पत्रकारों को भी किया संस्था ने सम्मानित।
अलीगढ़: आज दिनांक 14 जून 2020 को आईआईआरएम एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष श्री इमरान राजा ने आज मैरिस रोड स्थित अपने कार्यालय पर कोरोनावायरस की वजह से जिले भर में लगे लॉकडाउन के समय में लोगों की मदद करने जिसमें गरीबों को खाद्य सामग्री वितरण करना, दवाइयां देना, सैनिटाइजर का छिड़काव कराना व मास्क वितरण करना आदि किया था उन्हीं सब कार्य को देखते हुए सोसायटी के अध्यक्ष श्री इमरान राजा ने ख़ालिद खान पप्पू को हार मालाएं पहनाकर वहां सोसायटी की ओर से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। उसके अतिरिक्त पत्रकारों का भी सम्मान हार माला पहनाकर व सर्टिफिकेट देकर संस्था अध्यक्ष श्री इमरान राजा द्वारा किया गया, पत्रकारों में एक्सपोज़ न्यूज़ से श्री फैजान अहमद खान, डिटेक्टिव रिपोर्टर से श्री जाकिर भारती, अलिग न्यूज़ से श्री अरशद अहमद, ज़ी न्यूज़ से श्री खालिद अहमद, आज तक से श्री शाहनवाज, अलीगढ़ एक्सप्रेस से शैज़ी आदि को सम्मानित किया गया।
सम्मानित करने वालों में श्री इमरान राजा, अभिषेक, अरशद, अनस, सय्यद अहमद, मुकीम पहलवान, आदि लोग उपस्थित रहे।
06/14/2020 08:01 PM