Delhi
दैनिक भास्कर, भारत समाचार चैनल पर छापेमारी को लेकर बरसा विपक्ष: कहा- इतना ही डरते हो तो कुर्सी पर क्यों…?
नई दिल्ली। मीडिया ग्रुप दैनिक भास्कर और भारत समाचार चैनल के दफ्तरों पर इनकम टैक्स की छापेमारी के बाद मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष लामबंद होता दिखाई दे रहा है। कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी तक ने इस मीडिया को डराने का प्रयास करार दिया है। इस मामले की आंच की गर्माहट सोशल मीडिया पर भी महसूस की जा रही है। जहां तमाम बड़े पत्रकार व बुद्धिजीवी इस पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
वही दैनिक भास्कर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सरकार के खिलाफ विरोध करते हुए लिखा कि "सच्ची पत्रकारिता से डरी सरकार: गंगा में लाशों से लेकर कोरोना से मौतों के सही आंकड़े देश के सामने रखने वाले भास्कर ग्रुप पर सरकार की दबिश"।
राजनीतिक पार्टियों ने दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया के ऊपर हो रहे जुल्म के खिलाफ कहा कि "काग़ज़ पर स्याही से सच लिखना, एक कमज़ोर सरकार को डराने के लिए काफ़ी है।#RaidOnFreePress"
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए अपने सोशल अकाउंट पर लिखा कि "उप्र में मीडिया पर छापेमारी से ये साफ़ हो गया है कि भाजपा 2022 के चुनाव में अपनी हार की आशंका से बुरी तरह ग्रसित है। ये हारती हुई भाजपा की हताशा का प्रतीक है।
इससे ये साबित हो गया है कि जनविरोधी भाजपा के दमनकारी शासन में जो सच्चाई को दिखलाएगा, वो कुचला जाएगा।
#नहीं_चाहिए_भाजपा"
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "" भास्कर मीडिया ग्रुप व भारत समाचार चैनल पर आयकर की जबर्दस्त छापेमारी प्रथम दृष्ट्या द्वेषपूर्ण कार्रवाई लगती है जो 1975 के कांग्रेसी इमरजेंसी की काली यादों को ताजा करता है यह अति दुःखद व अति-निंदनीय।"
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे मीडिया को डराने का प्रयास करार देते हुए बीजेपी के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए कहा कि उनका संदेश साफ़ है, जो भाजपा सरकार के खिलाफ बोलेगा, उसे बख्शेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि ऐसी सोच बेहद ख़तरनाक है। सभी को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।
इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस छापेमारी को केंद्र द्वारा मीडिया को दबाने का प्रयास बताते हुए कहा कि यह सत्तारूढ़ भाजपा की फासीवादी मानसिकता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपनी रत्तीभर आलोचना भी बर्दाश्त नहीं कर सकती है। यह भाजपा की फासीवादी मानसिकता है जो लोकतंत्र में सच्चाई का आइना देखना भी पसंद नहीं करती है। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई कर मोदी सरकार मीडिया को दबाकर संदेश देना चाहती है कि यदि गोदी मीडिया नहीं बनेंगे तो आवाज कुचल दी जाएगी।
राष्ट्रीय जनता दल ने छापेमारी की निंदा करते हुए कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की सच्चाई और नाकामियां दिखाने के लिए दैनिक भास्कर अखबार के कई ठिकाने पर इनकम टैक्स छापेमारी कर रहा है। सत्ता शीर्ष पर बैठे तानाशाह अंदर से बहुत डरपोक है। उन्होंने कहा कि दैनिक भास्कर के ख़िलाफ प्रतिशोधात्मक कारवाई की हम निंदा करते है।
ममता बनर्जी ने इस छापेमारी को लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास करते हुए कहा कि पत्रकारों और मीडिया घरानों पर हमला लोकतंत्र को कुचलने का एक और क्रूर प्रयास है। दैनिक भास्कर की पीठ थपथपाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की इस प्रतिशोधात्मक कार्रवाई की निंदा करती हूं, जोकि सत्य को दबाने की एक कोशिश है।
उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के आरोप में मीडिया समूह दैनिक भास्कर और टीवी चैनल, भारत समाचार के कई शहरों में स्थित दफ्तरों पर बृहस्पतिवार को छापे मारे हैं। छापेमारी की यह कार्रवाई ऐसे समय में हो रही है जब एक तरफ सरकार पेगासस मामले को लेकर घिरती हुई दिखाई दे रही है। विपक्ष पेगासस को लेकर घेराव कर ही रहा था कि मीडिया समूहों पर हुई छापेमारी ने उनके तेवरों को और तल्ख कर दिया है।
सौ ० जनसत्ता
07/22/2021 06:41 PM