Mumbai
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी वीडियो बनाने के मामले में क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार: शिल्पा शेट्टी ने शो की शूटिंग करने का इरादा बदल दिया।
मुंबई। शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी वीडियो बनाने के मामले में मुंबई की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि राज कुंद्रा के खिलाफ उनके पास पर्याप्त सबूत हैं. क्राइम ब्रांच के मुताबिक राज कुंद्रा ने इस बिज़नेस में 10 करोड़ रुपये लगाए थे. क्राइम ब्रांच के मुताबिक ये फरवरी में ही साफ हो गया था कि कुंद्रा केंद्रिन कंपनी से जुड़े हुए थे. लेकिन सीधा लिंक नहीं होने से क्राइम ब्रांच जांच में जुटी हुई थी।
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के मामले में शिल्पा शेट्टी की भी प्रतिक्रिया भी जाननी चाही मगर खबर लिखे जाने तक शिल्पा शेट्टी की ओर से हमें कोई प्रतिक्रिया हासिल नहीं हुई थी।
ऐसे खुला राज कुंद्रा का 'राज़'
अश्लील फिल्में बनाने वालों की छानबीन में जुटी मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल को एक गुप्त सूचना मिली थी कि मलाड पश्चिम के मड गांव में एक किराए के आलीशान बंगले में अश्लील फिल्म की शूटिंग चल रही है. इसी सूचना के आधार पर सेल के एपीआई लक्ष्मीकांत सालुंखे ने अपनी टीम के साथ उस बंगले पर छापेमारी की. टीम ने मौके पर देखा कि एक न्यूड वीडियो की शूटिंग चल रही थी. छानबीन और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ में पता चला कि यह शूटिंग मोबाइल एप्लिकेशन के लिए की जा रही थी. जिस पर अश्लील वीडियो अपलोड किए जाते हैं. इन वीडियोज़ को देखने के लिए पैसा देकर मोबाइल एप्लिकेशन की सदस्यता लेनी पड़ती है।
जांच में पता चला है कि इस गिरोह के पास ऐसे कुछ और मोबाइल एप्लिकेशन भी हैं. ऐसे ही एप के साथ राज कुंद्रा का नाम भी सामने आया. जब मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस मामले का खुलासा किया तो पता चला कि इस गिरोह से जुड़े आरोपी भी अश्लील वीडियो बनाकर उनके ट्रेलर इंस्टाग्राम, ट्विटर, टेलीग्राम, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया साइटों पर भी जारी करते थे।
कोर्ट में राज कुंद्रा की पेशी और रिमांड
सोमवार की रात गिरफ्तारी के बाद मंगलवार की सुबह राज कुंद्रा को कोर्ट में पेश किया गया. जहां राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है. अदालत में मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल के वकील ने बताया है कि राज कुंद्रा अश्लील वीडियो बनाकर और उसे बेचते थे, जिससे उन्हें खासा फायदा हो रहा था. कुंद्रा की कंपनी वियान के अकाउंट में काफी मात्रा में विदेशी मुद्रा भी पाई गई है।
वकील ने कोर्ट को बताया कि राज कुंद्रा का मोबाइल फोन सीज कर लिया गया है, जिसकी डिटेल्स को खंगाली जाएंगी. साथ ही राज कुंद्रा और दूसरे आरोपियों के बयानों को क्रॉस चेक किया जाएगा. क्राइम ब्रांच ने अदालत से कहा कि वे राज कुंद्रा और दूसरे आरोपी आईटी एक्सपर्ट रयान जॉन से लंबी पूछताछ करना चाहते हैं, इसके लिए उन्हें ज्यादा से ज्यादा दिनों की पुलिस कस्टडी चाहिए. क्राइम ब्रांच ने तर्क दिया कि कुंद्रा को हिरासत में लिए बिना आगे की जांच नहीं की जा सकती।
पोर्नोग्राफी के लिए व्हाट्स ग्रुप
छानबीन के दौरान क्राइम ब्रांच को एक व्हाट्स ग्रुप के बारे में पता चला. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राज कुंद्रा भी व्हाट्स ग्रुप का हिस्सा थे. उस व्हाट्स ग्रुप में पोर्न फिल्मों से जुड़े पूरे बिजनेस को लेकर चर्चा होती थी. उस व्हाट्सग्रुप का नाम 'एच अकाउंट' है, जिसमें राज कुंद्रा समेत कुल पांच लोग शामिल थे. ये सभी लोग पोर्नोग्राफिक कंटेंट बनाने के इस बिजनेस में शामिल थे. जो व्हाट्सएप चैट सामने आई हैं, उसमें राज कुंद्रा इस बिजनेस की मार्केटिंग, सेल्स और मॉडल्स की पेमेंट से जुड़े मसलों पर बात कर रहे हैं. साथ ही किस तरह रेवेन्यू पर फोकस किया जाए, मॉडल को कैसे पेमेंट दी गई है और किस तरह बिजनेस रेवेन्यू को बढ़ाया जाए. इस ग्रुप के एडमिन भी राज कुंद्रा बताए जा रहे हैं।
हॉट शॉट एप पर अपलोड होते थे वीडियो
मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों की मानें तो केनरिन प्रोडक्शन हाउस के प्रतिनिधि के रूप में उमेश कामत भारत में काम करते हैं. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी और एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ और उमेश कामत केनरिन प्रोडक्शन हाउस के लिए अश्लील फिल्में बनाने में के काम में शामिल थे. पोर्न फिल्म की शूटिंग के बाद तैयार किए गए वीडियो भारतीय एजेंसियों से बचने के लिए एक एप्लिकेशन के जरिए यूके में केनरिन प्रोडक्शन हाउस भेजे जाते थे. एडिटिंग के बाद पोर्न फिल्मों को हॉट शॉट एप्लिकेशन पर अपलोड किया जाता था।
ऐसे होती थी कमाई
पोर्नोग्राफी केस की जांच के दौरान क्राइम ब्रांच को पता चला कि केनरिन प्रोडक्शन हाउस कथित तौर पर देशभर में अलग-अलग एजेंटों के जरिए पोर्नोग्राफी और पोर्नोग्राफी फंडिंग का बिजनेस करता था. जांच अधिकारियों के अनुसार, एडवांस पेमेंट मिलने के बाद गहना और कामत अश्लील फिल्में बनाने का काम करते थे और फिर ऐसे कंटेंट को केनिरन प्रोडक्शन हाउस को भेजते थे. जिसके तुरंत बाद, उनके खातों में पैसे ट्रांसफर किए जाते थे।
शिल्पा शेट्टी ने शो की शूटिंग करने का इरादा बदल दिया
गौरतलब है कि 'सुपर डांसर' की शूटिंग अक्सर हर सोमवार या फिर मंगलवार में से एक दिन होती है और वीकएंड के दोनों एपिसोड्स की शूटिंग एक ही दिन में की जाती है. एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक, बदले हुए हालात को देखते हुए अब शिल्पा शेट्टी के बगैर ही शो के अन्य दो जजों - गीता कपूर और अनुराग बासु के साथ शो की शूटिंग हो रही है।
07/20/2021 09:19 PM