Exposed News
भारत 24 घंटे में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज 11811 बढ़े: मोदी ने मंत्रियों के साथ संक्रमण से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की; देश में अब 3.21 लाख केस।
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 21 हजार 406 हो गई है। शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 11 हजार 811 नएमरीज मिले। यह संख्या लगातार चौथे दिन 11 हजार से ज्यादा है। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीनियर मंत्रियों और अफसरों के साथ संक्रमण से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान महाराष्ट्र और दिल्ली समेत सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के हालात पर चर्चा हुई। मोदी 16 और 17 जून को छठी बार सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी करेंगे।
मीटिंग के बाद पीएमओ ने बताया कि देश में कोरोना के दो तिहाई मामले 5 राज्यों में हैं। बड़े शहरों में ज्यादा संक्रमण फैल रहा है। यहां पर कोरोना संकट से निपटने के लिए टेस्टिंग, बेड की संख्या और जरूरी सेवाएं बढ़ाने पर चर्चा हुई। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने मानसून सीजन के मद्देनजर अस्पतालों में बेड और कोरोना वॉर्ड की जरूरतों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय को राज्यों के साथ इमरजेंसी प्लानिंग करने के लिए कहा है।
प्रधानमंत्री के साथ बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य सचिव, आईसीएमआर के डायरेक्टर और एम्पावर्ड ग्रुप के सदस्य शामिल हुए। इसके बाद गृह मंत्री शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन रविवार को दिल्ली के हालात पर एलजी अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक करेंगे।
दिल्ली के सभी नर्सिंग होम में कोरोना के इलाज का निर्देश
राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 2000 से ज्यादा केस मिले। केजरीवाल सरकार ने 10 से 49 बेड तक की क्षमता वाले सभी नर्सिंग होम्स को कोविड डेडिकेटेड घोषित कर दिया है। इनके संचालकों से कहा गया है कि वे 3 दिन में अपने सभी बेड पर कोरोना मरीजों का इलाज शुरू करें। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई होगी।
06/13/2020 07:33 PM