Aligarh
समाज सेवक खालिद खान पप्पू का जमालपुर में स्वागत: लॉकडाउन के समय किए गए कार्यों से खुश होकर जमालपुर के लोगों ने किया स्वागत।
अलीगढ़ में लगभग 75 दिन से जनता की सेवा में लगे समाज सेवक खालिद खान पप्पू का आज जमालपुर के लोगों ने हार मालाएं पहनाकर व पुष्प वर्षा करके स्वागत किया, इस अवसर पर मौजूद मोहम्मद शादाब ने बताया कि उन्होंने खालिद खान पप्पू के सभी कार्यों को गोवा में बैठकर देखा वह गोवा में ही कार्य करते हैं, अब लॉकडाउन खुलने के बाद घर आकर देखा तब भी खालिद खान पप्पू का सामाजिक कार्य जिसमें सैनिटाइजर का छिड़काव गरीबों और कमजोर लोगों को राशन देना इस कोरोनावायरस से बचाव के लिए मास्क वितरण करना रात के समय में पका हुआ खाना वितरण करना व अन्य प्रकार के लोगों की मदद करना बहुत ही अच्छा व सम्मानजनक कार्य खालिद खान पप्पू ने किया उनके कार्य से प्रभावित व खुश होकर हमने उन्हें आज अपने आवास जमालपुर में बुलाकर उनको सम्मानित किया है।
समाज सेवक खालिद खान पप्पू ने कहा कि वह जनता की सेवा में ऐसे ही खड़े रहेंगे जब तक यह बीमारी जड़ से खत्म नहीं हो जाती, उन्होंने कहा कि वह ऐसे ही गरीब लोगों को राशन देना, सैनिटाइजर का छिड़काव कराना व मास्क वितरण करना आदि कार्य करते रहेंगे जब तक कोरोनावायरस जड़ से खत्म ना हो जाए।
खालिद खान पप्पू ने अलीगढ़ की जनता से फिर अपील की है कि वह सावधानी बरतें क्योंकि कोरोनावायरस लगातार फैलता जा रहा है ऐसे में सैनिटाइजर का प्रयोग करें या फिर साबुन का प्रयोग करें, मास्क लगाएं और और सोशल डिस्टेंस का पालन करें एवं सरकार के नियमों का भी पालन करें।
इस अवसर पर मकसूद भाई, बिलाल भाई, राशिद भाई, दानिश चौधरी, अबूजर, नाजिम, शेखू खिज़र,अदनान अली खान फैजान अहमद खान, वसीमुद्दीन, सोहेल मसर्रत आदि लोग मौजूद रहे।
06/11/2020 07:58 PM