Exposed News
शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव को चिट्ठी लिख बोला थैंक्यू, कहा- स्नेहपूर्ण विश्वास के लिए आपका आभार: अलीगढ़ के सापा, प्रसपा कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर।
लखनऊ: यादव परिवार में फिर दिखी एकता, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवपाल सिंह यादव ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लिखा पत्र विधायक की सदस्यता रद्द करने की शिकायत को वापस लेने पर आभार जताया।
विधानसभा चुनाव के नजदीक आते-आते परिवार में एकता लगातार बढ़ती जा रही है जल्द ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया का विलय सपा में होने के आसार साफ नजर आ रहे हैं।
शिवपाल ने अखिलेश को चिट्ठी लिख बोला थैंक्यू, कहा- स्नेहपूर्ण विश्वास के लिए आपका आभार जताया।
सपा ने वापस लिया था शिवपाल की सदस्यता समाप्त करने के लिए दिया पत्र।
समाजवादी पार्टी के नेता रामगोविंद चौधरी ने 4 सितंबर, 2019 को दल परिर्वतन के आधार पर शिवपाल यादव की विधानसभा से सदस्यता समाप्त करने के लिए विधानसभा में याचिका दायर की थी। चौधरी ने 23 मार्च को प्रार्थना पत्र देकर याचिका वापस करने का आग्रह किया था। पत्र में कहा गया था कि याचिका पेश करते वक्त कई जरूरी दस्तावेज और सबूत नहीं सौंपे गए थे, ऐसे में याचिका वापस की जाए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इसी आधार पर याचिका वापस करने की अपील को स्वीकार कर लिया था। बता दें कि 2017 में शिवपाल यादव ने एसपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। वह जसवंतनगर सीट से निर्वाचित हुए थे। लेकिन एक साल बाद ही 2018 में शिवपाल ने अपनी नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया बना ली थी।
अब शिवपाल द्वारा अखिलेश को बधाई देने के लिए लिखे गए पत्र से समाजवादी कुनबे में बढ़ी रार खत्म होती दिख रही है। वहीं अलीगढ़ के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि चाचा भतीजे की हिट जोड़ी ही आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को हरा सकती है।
06/08/2020 03:03 PM