Delhi
दिल्ली में लौटा लॉकडाउन, आज रात 10 बजे से अगले सोमवार सुबह तक रहेगा लॉकडाउन: CM केजरीवाल बोले- नहीं था और कोई उपाय !
Delhi me Lockdown: दिल्ली में बेकाबू होती कोरोना महामारी पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है. दिल्ली सरकार ने सोमवार रात 10 बजे से 26 अप्रैल तक राजधानी में पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर सबकुछ बंद रखने का फैसला लिया गया है.
यहां जानिए लॉकडाउन में किन्हें मिलेगी छूट.
√भारत सरकार के सभी को अपना आई कार्ड दिखाने पर छूट मिलगी, इनमें पीएसयू भी शामिल हैं.
√दिल्ली सरकार के सभी अधिकारियों को आवश्यक सेवाओं के कामों में लगे लोगों जैसे, पुलिस, होमगार्ड, सिविल डिफैंस, अग्निशमन, बिजली, पानी सहित कई अन्य सेवाओं में लगे लोगों को लॉकडाउन में राहत दी जाएगी.
√सभी न्यायिक सेवा के अधिकारियों और कर्मचारियों को छूट मिलेगी. सभी को अपना आई कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा.
√सभी स्वास्थ्य सेवाओं में लगे प्राइवेट लोग जैसे डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ, पैरामेडिकल, अस्पतालों की सेवाएं, टेस्टिंग लैब, मेडिकल इंस्टूमेंट, सेनेटाइजेशन सर्विर्सेज आदि
√गर्भवति महिलाओं को अटेंडेंट के साथ लॉकडाउन में छूट मिलेगी, लेकिन इसके लिए डॉकटर का पर्चा और आई कार्ड दिखाना होगा
√छात्र अगर कोई एग्जाम देने जा रहे हैं तो अपना वैलिड एडमिट कार्ड दिखा कर छूट पा सकेंगे
√अंतरराज्यीय सामान का परिवहन जारी रहेगा, इन्हें किसी पास या अनुमति की जरूरत भी नहीं होगी
√इन कॉमर्शियल सेवाओं को भी मिली छूट
√खाने पीने का सामान या ग्रॉसिरी बेचने वाली दुकानें, फल, सब्जी और डेटी प्रोडक्ट बेचने वाले लोग, मछली, जानवरों का खाना, अखबार, दवा कारोबारी, आदि
√बैंक और इंश्योरेंस के अधिकारी, एटीएम और सेबी से जुड़े लोग
√टलेकॉम, इंटरनेट सेवाएं, ब्रॉडकास्ट से जुड़ी सेवाएं, केबिल और आईटी सेवाएं
√पेट्रोल पम्प, सीएनजी पंप, एलपीजी वितरक
√कोल्ड स्टोरेज और वेयरहाउस
√सभी आवश्यक वस्तुओं की उत्पादक इकाइयां
√सभी वो गैर जूरूरी सामान की इंडस्ट्री जिनके कामगार वहीं रहते हों
√सभी ई कॉमर्स और होम डिलीवरी सेवाएं
मुख्यमंत्री अरविंद केजरवाल ने कहा कि ये 6 दिन का छोटा सा लॉकडाउन है. इस दौरान सरकार अपने हेल्थ इंफ्रस्ट्रक्चर को और मजबूत करने का काम करेगी. उन्होंने प्रसावी मजदूरों से अपील की कि वो दिल्ली छोड़ कर न जाएं ये एक छोटा सा लॉकडाउन है. उन्होंने दिल्ली के लोगों को भरोसा दिलाते हुए कि आप चिंता न करें मैं हूं ना, हम साथ मिल कर कोरोना से इस लड़ाई को फिर से जीतेंगे.
हाल ही में दिल्ली सरकार ने उठाए थे ये कदम
दिल्ली में भी कोरोना पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने हाल ही में कई पाबंदियों का ऐलान किया था. इसके तहत दिल्ली में वीकेंड में कर्फ्यू लगाया गया जो. शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहा.
यहां लगी पाबंदी
सिनेमाघरों को 30 फीसदी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दी गई है. अब आप रेस्टोरेंट में बैठ कर खाना नहीं खा सकेंगे. लेकिन रेस्टोरेंट से खाना मंगाने की अनुमति होगी. जिम, स्पा, ऑडिटोरियम को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. हर रोज जोन के हिसाब से एक साप्ताहिक बाजार खोली जाएगी.वीकेंड में अगर कोई ट्रेन से सफर करने जा रहा है या फ्लाइट पकड़ने जाना है तो उसका कन्फर्म टिकट ही उनका पास माना जाएगाजाएगा !
04/19/2021 12:33 PM