Sports
कोरोना वायरस के बीच "क्रिकेट फैन्स" के लिए अच्छी खबर: जुलाई से लौट रहा इंटरनैशनल क्रिकेट मैदान पर।
2 जून 2020 नई दिल्ली : कोविड-19 (Coronavirus) के प्रकोप ने सभी खेल गतिविधियों को मार्च के मध्य से ही ठप्प कर दिया था। इस बीच क्रिकेट फैन्स को अब एक अच्छी खबर मिली है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आज ऐलान किया है कि जुलाई से उनके इंटरनैशनल क्रिकेट एक बार फिर से बहाल होने जा रहा है। इसके लिए ब्रिटिश सरकार से उसे मंजूरी मिल गई है।
इंग्लैंड की टीम वेस्ट इंडीज (Engaland vs West Indies Test Series) के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज का अपने घर पर आगाज करेगी। कोविड- 19 (Covid- 19) के बाद यह पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी, जिसके लिए ब्रिटिश सरकार ने मंजूरी दे दी है। ईसीबी (ECB) ने अपने ट्वीट में साफ कर दिया है कि यह सीरीज बंद दरवाजों के पीछे यानी बगैर दर्शकों के ही आयोजित होगी।
इससे पहले वेस्ट इंडीज को यह सीरीज जून में खेलनी थी, लेकिन कोविड-19 के चलते इसे स्थगित करना पड़ा था। सीरीज का पहला टेस्ट ऐजिस बाउल में खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में आयोजित होगा। ऐजबेस्टन को इस सीरीज के दौरान ट्रेनिंग और रिजर्व मैदान के तौर पर रखा गया है।
सीरीज का पहला टेस्ट 8 से 12 जुलाई को खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट 16-20 जुलाई और तीसरा 24-28 जुलाई को खेला ओल्ड ट्रैफर्ड में होगा।
06/02/2020 03:33 PM