Aligarh
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत केम्प का प्रभारी मंत्री ने किया फीता काटकर शुभारंभ: लोगों को किया जागरूक।
अलीगढ़। जनपद में 1 मार्च से 31 मार्च तक चलाए जाने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत आज माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के 4 वर्ष पूर्ण होने पर कृष्णाजंली सभागार नुमाइश मैदान मे जिलाधिकारी श्री चंद्र भूषण सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी पी सिंह कल्याणी के नेतृत्व में एक कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप का उद्घाटन प्रभारी मंत्री सुरेश राणा, सांसद सतीश गौतम द्वारा जन प्रतिनिधियों, एसएसपी मुनिराज जी, सीडीओ की उपस्थिति मे फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ के द्वारा चलाए जा रहे दस्तक अभियान में बुखार के रोगियों की पहचान, टीवी रोगियों की खोज, जन्म मृत्यु से छूटे लोग, गोल्डन कार्ड बनवाए जाने की जानकारी दी गई। अभियान में लोगों को खिड़कियों पर जाली लगवाए जाने, मच्छरदानी में सोने, पूरी वहां की कमीज पहन ने,पानी इकट्ठा ना होने देने, इकट्ठे पानी में जला हुआ मोबिल आयल डालने, अनुपयोगी वस्तुओं को इकट्ठा ना होने देने, कूलर एवं गमले आदि का पानी साप्ताहिक रूप से बदलने की सलाह दी गई। संक्रामक रोगों से बचाव हेतु नालियों की सफाई, साबुन से हाथ धोने, जानवर बाडो को घर से दूर रखने, जंगली झाड़ियों को साफ करने, खुले में शौच ना करने एवं कुपोषित बच्चों को एनआरसी रेफर करने, छछूंदर से बचने की भी अपील की गई।
कैम्प में आए लोगों को मलेरिया, डेंगू एवं संक्रामक रोगों से बचाव हेतु क्या करें क्या ना करें के पंपलेट भी वितरित किए गए। इस अवसर पर सहायक मलेरिया अधिकारी श्री राजेश गुप्ता, श्री जितेंद्र वार्ष्णेय, डॉ फरहा जमाल, मदन,भूप सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।
03/20/2021 02:15 AM