Aligarh
कोल विधायक अनिल पाराशर ने ग्राम चौपाल को संबोधित किया: जनता ने अपनी समस्या कोल विधायक को बताई।
रिपोर्ट:-सद्दाम हुसैन:-जनता की समस्या के लिए हाजिर है कोल विधायक अनिल पाराशर अकराबाद क्षेत्र में पंचायत चुनाव के संबंध में ग्राम चौपालें लीं। किसानों से संवाद कर मोदी योगी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। कोल विधायक अनिल पाराशर ने बृहस्पतिवार को सोनोठ और ढकनगला के ग्राम पंचायत में चौपालें लीं। चौपालों में बोलते हुए कहा कि योगी सरकार के 4 साल विकास से भरपूर रहे हैं। इन 4 सालों में किसानों और ग्राम विकास के लिए पूरा ध्यान दिया गया है। मोदी योगी की सरकारें किसानों को ध्यान में रखकर विकास योजनाएं तैयार कर रही हैं। किसान सम्मान निधि के तहत ₹6000 की सालाना राशि किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर की जा रही है। जनधन खातों के जरिए भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। उज्ज्वला योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को निशुल्क एलपीजी गैस के सिलेंडर प्राप्त हो रहे हैं। मोदी योगी सरकार का प्रयास है कि किसानों की आय को दोगुना किया जाए और ग्राम विकास के कार्यक्रमों को रफ्तार दी जाए। मोदी – योगी की सरकार में ग्राम पंचायतों को विकास के लिए अन्य सरकारों के मुकाबले अधिक धन प्राप्त हुआ था। गांव की सूरत बदलने लगी है। हम सभी जानते हैं कि भारत के विकास का रास्ता गांव से होकर ही निकलता है। मोदी और योगी दोनों ही सरकारों के बजट में ग्राम विकास के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। साथ ही उन्होंने जिला पंचायत सदस्य पद हेतु बीजेपी समर्थित प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की। ग्राम पंचायत चौपालों का संचालन मण्डल।
कोल विधायक ने अपने आपको बताया डाकिया जो ग्राम समाज की समस्याएं होती हैं मैं उनको उच्चाधिकारियों तक पहुंचाता हूं।
वही ग्राम सोनोठ मे चौपाल में आई जनता की शिकायतों का अंबार लग गया सबसे ज्यादा शिकायत सड़क बिजली पानी नल की शिकायत सबसे ज्यादा आई मौके पर पहुंचे जेई जनता की समस्या का जवाब नहीं दे पाए और बहुत सी कमियां ऐसी मिली जो कोल विधायक ने अपने स्तर से प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया वहीं अधिकारियों को बोला जनता की समस्या का तुरंत समाधान किया जाए वही जल्लूपुर सीहोर से विजयगढ़ के लिए जोड़ने वाला रोड को ओडीआर मैं भेजने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है।
03/18/2021 11:13 AM