Aligarh
किसान यूनियन के बैनर तले 17 मार्च दिन बुधवार को: पींजरी पैंठ पर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहा।
आज दिनांक 17 मार्च दिन बुधवार अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति व किसान यूनियन के बैनर तले किसान आंदोलन के समर्थन में गोंडा अलीगढ़ रोड पीजरी पैंठ पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान।
किसान धरने पर बैठे किसानो से सरकार ने कहा यह लोग तो आंदोलन जीबी हैं हम सरकार से पूछना चाहते हैं। बैंक रेलवे 32 श्रम विभागों के कर्मचारी जो आज हड़ताल पर हैं। वह कौन से जीवी हैं। सरकार को उनका नाम भी तय करना चाहिए ।समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा सरकार किसानों के साथ-साथ पूरे देश का अहित करने पर उतारू है।
यह सरकार किसान गरीब मजदूरों के साथ साथ पूरे देश को गुलाम बनाने का काम कर रही है। हम इस सरकार की मंशा को पूरा नहीं होने देंगे। चाहे हमें कुछ भी करना पड़े हम देश हित व किसान गरीब मजदूर हित में शहीद भगत सिंह बनने को तैयार हैं। लेकिन किसान गरीब मजदूर सरकारी कर्मचारियों का अहित नहीं होने देंगे।
धरना स्थल पर कारे सिंह पहलवान सुशील चौधरी ठाकुर गोपाल सिंह चौधरी नत्थी सिंह चौधरी शीशपाल सिंह नंबरदार अजूबा शर्मा रईस खान रामदास चौधरी बबलू खान कपिल चौधरी हरिओम प्रधान राहुल सिंह बच्चन भाई धर्मेंद्र चौधरी कौशल चौधरी आदि किसान मौजूद रहे।
रिपोर्ट:विनोद कुमार
03/17/2021 02:09 PM