Aligarh
कराटे टेंपल एकेडमी में 20 साल बाद हुआ गुरु का सम्मान, अबुधाबी से भारत आए गुरु: अलीगढ़ कराटे डू एसोसिएशन के सचिव मिर्जा वसीम बेग ने अपने गुरु के सम्मान में कार्यक्रम रखा।
अलीगढ़। कराटे टेंपल एकेडमी में 20 साल बाद हुआ गुरु का सम्मान, 20 साल बाद गुरु शिहान मतिउर रहमान का अलीगढ़ आना हुआ, इस अवसर पर अलीगढ़ कराटे डू एसोसिएशन के सचिव मिर्जा वसीम बेग ने अपने गुरु के सम्मान में जिले के कराते खिलाड़ियों एवं संघ के पदाधिकारियों के साथ साथ उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के सह संयुक्त सचिव मजहर उल कमर एवं जिला ओलंपिक संघ के सदस्यों को आमंत्रित कर गुरु का सम्मान कराया।
संघ के सचिव मिर्जा वसीम बेग ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से 2001 में एम.बी.ए करने के बाद अलीगढ़ और कराटे खिलाड़ियों की आंखों में आंसू के साथ ली थी विदाई। 20 साल के बाद अबुधाबी से अपने देश भारत में आने के बाद अलीगढ़ की याद आई तो शिष्य के आग्रह करने पर अलीगढ़ आने का प्रस्ताव स्वीकार किया।
एएमयू के एस०जे़ड हॉल के ध्यानचंद हॉस्टल में पढ़ाई के साथ-साथ कराटे सिखाया करते थे, अलीगढ़ के बच्चों को कराटे कराने वाले एकमात्र हस्ती मतिउर रहमान ही थे, अपने जाने के बाद कराटे की भागदौड़ अपने शिष्य मिर्ज़ा वसीम बेग को सोप कर दी थी अलीगढ़ को विदाई।
इस अवसर पर शिहान मतिउर रहमान ने कहा कि आज अलीगढ़ कराटे डू एसोसिएशन की इस कामयाबी का श्रेय अध्यक्ष,श्रीमती दीपाली जैन, उपाध्यक्ष कमल जैन, कोषाध्यक्ष मोहम्मद शादाब एवं संघ के सभी सदस्यों के साथ साथ अपने शिष्य संघ के सचिव मिर्ज़ा वसीम बेग को दिया और कहा आज से 20 साल पहले कराते का नाम लेने वाला अलीगढ़ में कोई नहीं था आज जिला, राज्य, राष्ट्रीय, स्तर पर अलीगढ़ का नाम रोशन हो रहा है और कराते के खिलाड़ी जिला, राज्य, राष्ट्रीय, लेवल पर स्वर्ण, रजत ,कास्य मेडल हासिल कर रहे हैं और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं मुझे खुशी है कि मेरे जाने के बाद मेरे शिष्य ने गलत राह न चुनकर अपने गुरु सिन्हा श्री जसपाल सिंह सचिव कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश को चुना और अलीगढ़ को कराते में एक नया पायदान प्राप्त कराया वर्ल्ड मॉडर्न सोतोकान कराते फेडरेशन ऑफ उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष का पद हासिल करने के साथ नेशनल रेफरी व जज का लक्ष्य हासिल किया।
जिला अलीगढ़ ने कराटे एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है, हर शिक्षक की यही तमन्ना होती है कि उसका शिष्य बुलंदियों और लक्ष्य प्राप्त करे जोकि वसीम ने कर दिखाया है। अल्लाह, ईश्वर, भगवान से मेरी दुआ है कि ऐसा शिष्य सबको मिले अलीगढ़ से जाने के बाद आज 2021 में 20 साल के आने के बाद अपने हाथों से बोया गया बीज आज एक विश्व के रूप में देख कर गर्व महसूस कर रहा हूं इस अवसर पर कराटे संघ कोषाध्यक्ष मोहम्मद शादाब, श्रीमती मनीषा गुप्ता के साथ कबड्डी संघ के सचिव मोहम्मद अली, कुश्ती संघ के सचिव बाबा भगत सिंह, एथलेटिक संघ के सचिव शमशाद निसार आज़मी, बॉडीबिल्डिंग संघ के अध्यक्ष मुजाहिद असलम के साथ कराटे टेंपल के कोच मोहम्मद फैजान, नरेश कुमार, निसार अहमद, सुरभि चौधरी, प्रशांत सिंह, नसीम खान, मोहम्मद तालिब राजकुमार के साथ कराते टेंपल के खिलाड़ियों ने महा गुरु का सम्मान किया।
03/16/2021 04:10 PM