Aligarh
बच्चों को अकेला छोड़ना पड़ा भारी, मोहल्ले के ही निकले अपहरणकर्ता, अलीगढ़ पुलिस ने किया बेनकाब़: अपहरणकर्ता 60 से 70 हजार रुपए में बेच रहे थे अन्य शहरों में बच्चे।
अलीगढ़। दिनेश पाठक। 6 अक्टूबर 2020 को आस मोहम्मद उर्फ सोनू पुत्र बाबू खान निवासी मौलाना आजाद नगर गली नंबर 5 थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ ने अपने पुत्र अयान उम्र करीब ढाई वर्ष के अपहरण के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया गया कि मेरा पुत्र 5 अक्टूबर 2020 को दिन के करीब 12 बजे घर के पास खेल रहा था। खेलते खेलते मेरा बच्चा अयान घर से लापता हो गया है। इस मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी तृतीय अनिल समानिया के नेतृत्व में पुलिस चौकी प्रभारी पटवारी नगला अंकित कुमार को दी थी।
इसके बाद 12 मार्च 2021 को वादी जमालुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन निवासी गली नंबर 14 मौलाना आजाद नगर थाना क्वार्सी ने अपने पुत्र सुहेब उम्र लगभग ढाई साल के अचानक गायब हो जाने का भी मुकदमा थाना क्व्वर्सी में पंजीकृत कराया था। जिसमें बताया गया कि मेरा बेटा शुहेब 11 मार्च 2021 की सुबह 11 बजे खेलने के लिए घर से बाहर निकला था। जो वापस नहीं आया है। इस मामले की विवेचना भी अंकित कुमार कर रहे थे। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक नगर कुलदीप सिंह गुनावत एवं क्षेत्राधिकारी तृतीय अनिल कुमार सामानिया ने थाना प्रभारी क्वार्सी छोटेलाल को मय पुलिस टीम के लगा रखा था। पुलिस मामले को लेकर सक्रियता के साथ रात-दिन कठिन परिश्रम कर अभियुक्त शेर मोहम्मद उर्फ छोटू पुत्र मुंशी खां निवासी मौलाना आजाद नगर गली नंबर 5, उम्र करीब 23 वर्ष थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ व शाहरुख पुत्र अली शेर उम्र करीब 22 वर्ष निवासी मौलाना आजाद नगर गली नंबर 2 थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार कर सकती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अपहरण की घटनाओं को स्वीकार कर लिया। और बताया कि पहले किए गए बच्चे अयान को एहसान पुत्र अब्बास अली निवासी मछली बाजार वार्ड नंबर 14 ठाकुर द्वारा जनपद मुरादाबाद में 60 हजार रूपये में बेच दिया है। और दूसरे बच्चे शुहेब को रुखसाना पत्नी उस्मान निवासी मोहल्ला खान कस्वा शेरकोट जनपद बिजनौर को 70 हजार रुपए में बेच दिया है। थाना क्वार्सी पुलिस इंस्पेक्टर छोटेलाल एवं उप निरीक्षक अंकित कुमार, आरक्षी याकूव, बृजेश कुमार रावत, जोगिंदर कुमार, सचिन तोमर, संगीता, मोहनलाल, आदि पुलिस टीम के साथ बताए गए ठिकानों पर सोमवार को छापा मारा तो अपहरण किए गए बच्चे अयान को ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद से बरामद कर लिया। बच्चा कई माह हो जाने के बाद अपहर्ता परिवार से काफी घुलमिल गया था। इसके बाद आरोपियों के बताए गए पते पर दूसरे बच्चे शुहेब को रुखसाना मोहल्ला कर्दमपुरी गली नंबर 3 गठिया मस्जिद के सामने बाबरपुर दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया। जिसमें रुपए देकर खरीदे गए बच्चों के आरोपी एहसान पुत्र अब्बास अली, एवं रुखसाना पत्नी इस्लाम, को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह पूरा प्रकरण प्रेस के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर कुलदीप सिंह गुनावत एवं क्षेत्राधिकारी तृतीय अनिल समानिया ने जानकारी दी।
इसी मामले से संबंधित दोनों आरोपी अलीगढ़ में एनजीओ चलाने वाली महिला के ऊपर भी आरोप लगाने लगे थे। लेकिन पुलिस की सत्यता पर की गई जांच झूठी पाई गई।
03/16/2021 03:26 PM