Aligarh
समाधान दिवस में एसडीएम इगलास ने सीओ इगलास सहित तहसीलदार के साथ सुनी फरियादियों की समस्याए: इगलास तहसील के सम्पूर्ण समाधान दिवस में 24 शिकायतों में से 2 का मोके पर निस्तारण।
अलीगढ़। डीएम अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर इगलास तहसील का सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस मौक़े पर संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम इगलास श्री कुलदेव सिंह ने सीओ इगलास तथा तहसीलदार श्री सौरभ यादव के साथ संपूर्ण समाधान दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 6, विकास विभाग की 7, पुलिस विभाग की 6, विद्युत विभाग की 3 अन्य विभाग की 2 शिकायतें सहित कुल 24 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इसके साथ ही अन्य शिकायतों के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे।
इस मौके पर एसडीएम इगलास, सीओ इगलास, एसडीओ हाइडिल, तहसीलदार, बीडीओ इगलास व गोंडा, पुलिस सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
03/16/2021 11:16 AM