Aligarh
संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ ने एसडीएम अतरौली के साथ सुनी फरियादियों की समस्याए: लाभार्थी परक योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नही, पात्रो को दिया जाए लाभ-सीडीओ।
अलीगढ़। अतरौली तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस मौक़े पर संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ श्री अंकित खंडेलवाल, एसडीएम अतरौली श्री पंकज कुमार, तहसीलदार अतरौली श्री सुरेंद्र कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे और उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया तथा अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण करे। इसके साथ ही सीडीओ ने कहा कि जो भी पात्र है उसे शासन की लाभकारी योजनाओं राशन,आवास, बृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन,दिव्यांग पेंशन की समस्याओं का एक सप्ताह के अंदर निस्तारण कर लाभ दिया जाए।
इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। इसके अलावा शिकायतों के निस्तारण के लिए ने सम्बंधित विभागों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।इस मौके पर जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
03/16/2021 11:04 AM