Aligarh
अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले: 15मार्च को पींजरी पैंठ पर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहा।
आज दिनांक 15 मार्च दिन सोमवार को अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति व किसान यूनियन के बैनर तले अलीगढ़ गोंडा रोड पीजरी पैंठ पर किसान आंदोलन के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान ।।
किसानों ने कहा भाजपा के सांसद व विधायक गांव गांव चौपाल लगाकर किसानों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं लेकिन हमारे किसान इन बहरूपियो को जान चुके हैं। जगह-जगह इनका किसान विरोध भी कर रहे हैं।
समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा भाजपा सांसद व विधायक किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं देते वह केवल हिंदू मुसलमान के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेकना चाहते हैं ।आज हमारे भाजपा के नेता जी ने कहा है कि हमारे अधिकारी मुस्लिम बस्तियों में जाने से डरते हैं हम पूछना चाहते हैं। कि मुस्लिम तो पूरे देश में हैं ।
हमारी नजर में तो कहीं कोई दिक्कत नहीं है सभी धर्मों के लोग हर जगह रहते हैं किसी को किसी से कोई दिक्कत नहीं है ।मौजूदा सरकार भी मुस्लिमों का सम्मान करती है लेकिन कुछ चुनिंदा नेताओं को भड़काऊ बात करने की आदत है ।
धरना स्थल पर पूरन शर्मा पुष्पेंद्र चौधरी नरेश पवन गुलवीर पहलवान रामदास सिंह कारे सिंह ठाकुर गोपाल सिंह कारेलाल कश्यप महेंद्र सिंह परोपकारी राजवीर सिंह चरण सिंह राजेंद्र सिंह एदल सिंह पहलवान गुलवीर सिंह पहलवान महावीर सिंह बघेल रामवीर बाबा गिरिराज सिंह नौहबार स्वतंत्र सिंह फौजी जग्गू मामा चौधरी नत्थी सिंह आदि किसान धरना स्थल पर मौजूद रहे।
रिपोर्ट/विनोद कुमार
03/16/2021 12:46 AM