Aligarh
आज 15 मार्च 2021 अलीगढ़ जनपद में 14 पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग को किया एलर्ट-डीएम: अलीगढ़ जनपद में 39 एक्टिव केस-डीएम।
अलीगढ़। आज दिनांक 15 मार्च 2021 सोमवार को डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि आज सरकारी व प्राइवेट लैब से 14 लोगो की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। डीएम श्री सिंह ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि लोग कोविड 19 के नियमो का पालन करें, मास्क प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें व अपने घर पर रहें, सुरक्षित रहें। यदि आप या आपका कोई जानकार कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
Total sample today-3475
RT-PCR-1291
CBNAAT-00
TRUENAT-03
ANTIGEN-2181
आइये हम सब मिलकर कोविड-19 के खिलाफ जन आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।कोविड अनुरूप व्यवहारों का हर समय,हर जगह पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें। 2 गज की दूरी,मास्क है ज़रूरी-डीएम।
सावधानी बरतें हमेशा अपना फेस-कवर/मास्क सही तरीके से पहनें,बार-बार हाथ धोएं और दूसरों से दो गज की दूरी बना कर रखें-डीएम।
खुद की और दूसरों की सुरक्षा के लिए बड़े आयोजनों में या भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। सुरक्षित रहें,स्वस्थ रहें। 2 गज की दूरी,मास्क है ज़रूरी-डीएम।
कोरोना कन्ट्रोल रूम नंबर -05712420100,101।
03/15/2021 05:04 PM