Aligarh
तस्वीर महल स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल कटौती का मामला, शिकायतकर्ता पार्षद के विरुद्ध ही मुकदमा दर्ज: पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं सपा नेता अज्जू इस्हाक पहुंचे एसएसपी के पास।
अलीगढ़। बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिसमें साफ दिख रहा था की तस्वीर महल स्थित पेट्रोल पंप पर एक युवक कह रहा था कि पूरे पैसे देने के बावजूद पेट्रोल पूरा नहीं डाला गया और लाखों लोगों के वीडियो देखने के बावजूद जिला प्रशासन एवं जिला आपूर्ति विभाग ने कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की, जिससे पेट्रोल पंप के स्वामी के हौसले और बुलंद हो गए और वह लगातार पेट्रोल चोरी आदि घटनाओं को अंजाम दे रहा है।
ऐसा ही मामला एक पार्षद के साथ बीता, वार्ड नंबर 35 भमोला से पार्षद मोहम्मद शाकिर के साथ हुआ, दिनांक 7 मार्च 2021 दिन रविवार को मोहम्मद शाकिर नरोत्तम पेट्रोल पंप तस्वीर महल पर पेट्रोल डलवाने पहुंचे और वहां अपने वाहन में ₹500 का पेट्रोल डलवाया, किंतु जब उन्होंने अपने वाहन की टंकी चेक की तो उसमें पेट्रोल काफी मात्रा में कम पाया गया और उन्होंने उसकी शिकायत तुरंत जिला आपूर्ति विभाग के साथ-साथ जिला अधिकारी श्री चंद्र भूषण सिंह को पत्र लिखकर की, परंतु पार्षद के होश तब उड़ गए जब उन्हीं के खिलाफ उल्टी कार्यवाही हो गई, थाना सिविल लाइन से पार्षद मोहम्मद शाकिर के विरुद्ध आईपीसी की धारा 323 504 506 427 आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया।
समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी विधायक अज्जू इस्हाक़ आज इस मामले में पीड़ित पार्षद मोहम्मद शाकिर को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मुनि राज जी से उनके कार्यालय पर मिले और उन्होंने पेट्रोल पंप के स्वामी के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने की मांग की है और उन्होंने कहा है कि लगातार पेट्रोल पंप की शिकायतें अलीगढ़ वासियों का जीना दुश्वार कर रही है और महंगाई के इस दौर में पेट्रोल ₹90 के आसपास पहुंच चुका है ऊपर से पेट्रोल पंप द्वारा पेट्रोल में कटौती की जा रही है यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पार्षद एक जनप्रतिनिधि होता है और जनप्रतिनिधि पर इस तरह शिकायत करने पर मुकदमा दर्ज करना बहुत दुख की बात है।
पूर्व महानगर अध्यक्ष ने अलीगढ़ प्रशासन से मांग की कि जनप्रतिनिधि मोहम्मद शाकिर के ऊपर दर्ज मुकदमे को खत्म किया जाए और पेट्रोल पंप की लगातार शिकायतें होने के बावजूद उसका चल ना कहीं ना कहीं जिला पूर्ति विभाग पर सवाल खड़े करता है, उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि वह जल्द पेट्रोल पंप के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करें और पार्षद के विरूद्ध होई FIR को खत्म करें।
03/15/2021 01:57 PM