Aligarh
अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले: 14 मार्च को किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा।
आज दिनांक 14 मार्च दिन रविवार को अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति व किसान यूनियन के बैनर तले गोंडा अलीगढ़ रोड पीजरी पैंठ पर किसान आंदोलन के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान ।
किसानों ने कहा सरकार द्वारा निजी करण व किसान विरोधी बिलों का असर पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में जनता अवश्य दिखाएगी धरना स्थल पर आए धर्मपाल सिंह स्वामी ने कहा पश्चिमी बंगाल के विधानसभा चुनाव में किसान आंदोलन व ममता दीदी की चोट का खामियाजा सरकार को झेलना पड़ेगा ।
हमारे किसान नेता राकेश टिकैत जी ने पश्चिमी बंगाल जाकर ममता दीदी को ताकत देने का काम किया है। जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा किसान विरोधी बिलों के साथ-साथ निजीकरण का विरोध बैंक युवा रेलवे कर्मी वह 32 श्रम संघों ने संयुक्त संघर्ष समिति बनाकर संघर्ष करने का ऐलान किया है ।
सरकार ने किसान गरीब मजदूरों के साथ साथ सरकारी कर्मियों को भी भिखारी बनाने का काम शुरू कर दिया है ।
धरना स्थल पर महेश शर्मा राजेश तोमर चौधरी नत्थी सिंह धर्मेंद्र कश्यप रवि चौधरी रामराज सिंह प्रजापति नग्गी चौधरी राम हेत सिंह राहुल कुमार श्रीनिवास शर्मा ठाकुर गोपाल सिंह मुन्ना लाल पप्पू प्रजापति उत्तम प्रकाश प्रजापति कारे सिंह योगेंद्र सिंह कल्लन चौधरी नीटू सिंह आदि काफी किसान धरना स्थल पर मौजूद रहे।
रिपोर्ट:विनोद कुमार
03/15/2021 12:39 AM