Aligarh
श्री गौरांग कुटीर समिति द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया: शिव विवाह का किया आयोजन।
अलीगढ/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/ आज हर वर्ष की भांति इस बर्ष श्री गोरांग कुटीर मंदिर समिति द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव मैं भोले बाबा का शिव विवाह का आयोजन गोरांग कुटीर मंदिर जयगज पर किया गया ।
शिव विवाह में पंडित अश्वनी देहलवी द्वारा भोले बाबा की लगन आई हरे हरेआ भजन पर सभी भक्तगण झूम कर आनंद में हो गए जिसमें की भोले बाबा की बारात की झांकी निकाली गई जिसमें की सभी भक्तगण भोलेनाथ के विवाह मे झूमे नाचे विवाह का पूरा आनंद लिया शिव विवाह में राधा कृष्ण जी और हनुमान जी व काली जी की झांकी भी निकाली गई और सभी भक्तगण द्वारा से विवाह का खूब आनंद लिया गया और शिव विवाह उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसे संयोजक अनुज सक्सेना द्वारा आरंभ किया गया।
शिव विवाह मैं मुख्य रूप से एडवोकेट पंकज सक्सेना, अनुज सक्सेना राधे सक्सेना, अनिरुद्ध सक्सेना अर्जुन सक्सेना , मनु सक्सेना अभिज्ञान सक्सेना , गोलू ,मनोज अंकुर शुभम शिवम् तनु सक्सेना ज्योति शीला सक्सेना प्रियंका सक्सेना अनुज्ञा गुल्लू, भूपेंद्र, रोहित,विकास प्रभात उजाला , डॉ दीपक सक्सेना ,महिमा, गौरव आदि बहुत से भक्तगण मौजूद रहे।
03/14/2021 02:52 PM