Aligarh
रियाजुल रहमान कॉलोनी में बंद मकान में चोरों ने मौका पाकर चोरी की वारदात को दिया अंजाम: चौकी प्रभारी उमेश चौधरी ने कहा चोर जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
अलीगढ़। तसमीर अहमद पुत्र सलीम अख्तर निवासी निकट रियाजुल रहमान कॉलोनी, पुलिस चौकी अमरोली थाना जवा अलीगढ़, में सन 1995 से रह रहे हैं, मकान के आस पास महज दो-तीन ही मकान बने हुए हैं चारों तरफ लोगों के खाली प्लॉट पड़े हैं, मकान के पीछे की तरफ 300-400 मीटर की दूरी पर बिहारी कॉलोनी बसी हुई है और वहां लगभग 30-40 मकान बसे हैं।

परिवार में पत्नी मां एवं 3 बच्चे है और घर में फंक्शन होने की वजह से रुपए एवं जेवरात भी रखे हुए थे, कल बृहस्पतिवार को पत्नी एवं बच्चे वाले अपनी मायके में थे, मां दिल्ली गई हुई थी, तभी चोरों ने खाली मकान देखकर दिनांक 14 मार्च 2021 रात्रि रविवार को मौका पाकर बंद घर से ₹50000 कैश, 10 तोले सोना, चांदी के सेट कड़े आदि उड़ा ले गए।

परिवार के मुखिया तसमीर अहमद को सुबह करीब 8:00 बजे सूचना मिली कि उनके घर में चोरी हो चुकी है, वह घबराते हुए घर पहुंचे और तभी 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना देने के बाद थोड़ी देर में पुलिस आ गई और पुलिस ने अपनी कार्यवाही चालू कर दी और साथ ही साथ फॉरेंसिक लैब टीम (एफएसएल) टीम को बुलाकर फिंगरप्रिंट दिए गए एवं डॉग स्क्वायड को बुलाकर कड़ी जांच करने की कार्यवाही कर रही है।

वार्ड नंबर 58 से पार्षद नफीस शाहीन भी सूचना पाकर वहां पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार हमारे परिचित लोग हैं इनके घर कल रात को चोरों ने चोरी कर घर का पूरा सामान इधर से उधर कर दिया, रुपए जेवर भी उड़ा ले गए, उन्होंने मांग की कि पीड़ित का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जल्द चोरों को गिरफ्तार करने का कार्य करें।

अमरोली चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक उमेश चौधरी ने बताया कि चोरी होने की सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की साथ में फॉरेंसिक लैब की टीम एवं डॉग स्क्वायड भी रहे, इस वारदात पर मुकदमा लिख कर गहनता से जांच कर कार्यवाही की जा रही है, जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
03/14/2021 09:54 AM