Aligarh
भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी जी को: किसानों के विरोध के आगे गुरुसैना गांव से वापस लौटना पड़ा।
आज 13 मार्च दिन शनिवार को अलीगढ़ गोंडा रोड पीजरी पैंठ पर किसान आंदोलन के समर्थन में किसान यूनियन व अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान। किसानों ने कहा किसान आंदोलन को लेकर गांव में भाजपा नेताओं का किसानों के द्वारा भव्य स्वागत करना शुरू कर दिया है।
और धरने पर बैठे किसानों ने कहा कल गांव गुरुसैना में आए इगलास विधानसभा के सम्मानीय व विकास की गंगा बहाने वाले श्रीमान राजकुमार सहयोगी जी का गांव में पहुंचते ही सहयोगी मुर्दाबाद भाजपा मुर्दाबाद व किसान एकता जिंदाबाद राकेश टिकैत जिंदाबाद के नारे लगाए और विधायक जी से कहा अब गांव से जाओ आपने ज्यादा विकास किया है हम किसानों को और ज्यादा विकास की जरूरत नहीं है ।इतना कहते ही माननीय विधायक इगलास राजकुमार सहयोगी जी को किसानों के विरोध के आगे गांव से भागना पड़ा।।
समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा हम किसानों की मांगें मनवाने के उद्देश्य से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं ।और जब तक देश के अन्नदाताओं की मांगें सरकार नहीं मानती। तब तक धरने पर बैठे रहेंगे ।और अपनी मांग मनवा कर ही रहेंगे।
धरना स्थल पर श्रीमान सुरेश चंद शर्मा नीरज कुमार गप्ता देवा प्रजापति ठाकुर गोपाल सिंह पन्ना लाल सिसोदिया देवेंद्र सिंह ठेनुआ पुनीत प्रधान जी चौधरी राजकुमार सिंह एडवोकेट बसोली चौधरी दिनेश कुमार सिंह पुष्पेंद्र चौधरी चौधरी गुलबीर पहलवान कालू चौधरी संजय बाबा कौशल चौधरी अजूआ शर्मा धर्मेंद्र सिंह सुखबीर सिंह पहलवान कपिल चौ॰ सर्वेश चौधरी आदि काफी किसान मौजूद रहे।
रिपोर्ट:विनोद कुमार
03/14/2021 12:17 AM