Aligarh
डॉक्टरों की लापरवाही से गयी नवजात की जान, अलीगढ़ के निजी अस्पताल का मामला: खुशियाँ आने से पहले अब घर मे नवजात बच्चे की केवल यादें ही रह गई है।
अलीगढ़। दिनेश पाठक। थाना सासनी गेट के अंतर्गत निजी अस्पताल में परिजनों ने नवजात शिशु की मौत पर जमकर हंगामा काटा और निजी अस्पताल के स्टाफ पर अभद्रता का आरोप भी लगाया। अब खबर विस्तार से थाना सासनी गेट के अंतर्गत निजी अस्पताल में इगलास के नगला मोहन के निवासी गोपाल स्वरूप गोंडा के निजी बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। जिनकी शादी अभी हाल ही हुई है। गोपाल स्वरूप के घर मे ये पहला बच्चा था। और घर मे खुशियाँ आने से पहले किसी की नजर लग गई , खुशियाँ आने से पहले अब घर मे नवजात बच्चे की केवल यादें ही रह गई है। गोपाल स्वरूप ने अपनी पत्नी मनोकांत सुमन को 10 मार्च को निजी अस्पताल में डिलीवरी पैन के बाद भर्ती कराया गया। जिसमें इलाज में लापरवाही बरतने पर नवजात शिशु की मौत पर अस्पताल में हंगामा किया।
तमिरदारो ने लागये ये आरोप।
पहले तो अस्पताल के लेडी डॉक्टर ने नार्मल डिलीवरी की बात कही और देर रात मनोकांत सुमन को डिलीवरी पैन बहुत तेज होने लगा रात 12 बजे अचानक लेडी डॉक्टर ने आकर गोपाल स्वरूप के परिजनों को बताया कि मनोकांत सुमन का बच्चा पेट में म्रत हो गया है। लेडी डॉक्टर ने परिजनों से कहा कि अगर आप 4 घँटे का समय दे तो मनोकांत सुमन के पेट मे म्रत बच्चे को नॉर्मल निकाल देंगे ,
इसी बीच मनोकांत सुमन के परिजनों ने डॉक्टरों से कहा कि जब पेट मे बच्चा म्रत हो गया है तो आप इंतजार क्यू कर रहे हो इसमें तो बच्चे के साथ बच्चे की माँ की जान को भी खतरा हो सकता है।
इस गहमा गहमी में देर रात 3 बजे अस्पताल के स्टाफ ने तमिरदारो से अभद्रता की और जब सुबह मीडिया अस्पताल पर कवरेज करने गयी तो निजी अस्पताल की लेडी डॉक्टर ने मीडियाकर्मियों से भी अभद्र व्यवहार किया और पुलिस को बुलाने की धमकी तक दे डाली ,
मनोकांत सुमन के पति गोपाल स्वरूप का कहना है कि हमारा बच्चा तो अब इस दुनिया में नही आ सकता है। मगर कल रात जिस प्रकार अस्पताल के स्टाफ ने हमारे साथ जो अभद्र व्यवहार किया है। उसे हम सारी उम्र नही भूल सकते है। जितना पैसा हमसे माँगा हमने दिया , मगर सीधे तौर पर हमारे बच्चे के म्रत होने पर डॉक्टरों की लापरवाही रही है।
इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है। कि निजी अस्पताल में नवजात शिशु की मौत का मामला सामने आया है। अगर तमिरदारो की तरफ से कोई तहरीर मिलती है। तो अग्रिम जाँच की जायेगी।
03/12/2021 07:22 PM