Aligarh
राकेश टिकैत 3 अप्रैल को भयामिल खेड़ा गोण्डा पर: किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे।
अलीगढ़। आज दिनांक 12 मार्च दिन शुक्रवार को अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति व किसान यूनियन के बैनर तले 77 वे दिन गोंडा अलीगढ़ रोड पीजरी पैंठ पर किसान आंदोलन के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान ।
किसानों ने किसान एकता जिंदाबाद राकेश टिकैत व जयंत चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाए और कहा सरकार किसानों गरीब मजदूरों को पहले लालच देकर वोट लेने का काम करती है उसके बाद सबसे ज्यादा उत्पीड़न किसान गरीब मजदूरों का करती है ।
लेकिन अब किसान जाग चुका है किसान इन जुमले बाजो की बातों में नहीं आएगा और अपनी मांगें मनवाने तक आंदोलन करता रहेगा समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा हमारे किसान नेता राकेश टिकैत 3 अप्रैल को गोंडा की पावन भूमि लगसमा भ्यामल खेरा गोंडा पर एक किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे आप सभी किसान गरीब मजदूरों से प्रार्थना है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान महापंचायत में पहुंचें ।
धरना स्थल पर चौधरी शीशपाल सिंह नंबरदार, प्रेम दत्त शर्मा, ऋषि सारस्वत, ईश्वरचंद, राधेश्याम, चंद्रपाल सिंह, सत्यप्रकाश, अतर सिंह फौजी, छोटे सिंह, सीओ साहब देवकी शर्मा, हजारीलाल, श्रीनिवास शर्मा, वीरपाल सिंह नंबरदार, गब्बर सिंह, रामदास, अजूआ शर्मा, ठाकुर गोपाल सिंह, चौ० नत्थी सिंह, फरीन खान, योगेश कुमार, जगदीश गुप्ता, अचल सिंह, चौधरी सुखबीर सिंह, योगेंद्र सिंह, धर्मवीर सिंह आदि काफी किसान धरना स्थल पर मौजूद रहे।
गोंडा से रिपोर्ट:विनोद कुमार
03/12/2021 12:48 PM