Aligarh
लापता एएमयू का छात्र सकुशल बरामद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने की प्रेसवार्ता: सकुशल वापसी पर अलीगढ़ पुलिस को किया सम्मानित।
अलीगढ़। दिनेश पाठक। 24 फरवरी को अशरफ अली पुत्र वसी अहमद निवासी गांव बलवा थाना पलासी जिला अररिया बिहार हाल छात्र बी ए तृतीय वर्ष स्पेनिश भाषा से अलीगढ़ में अपनी पढ़ाई कर रहा था। अचानक अलीगढ़ से गुम हो गया था। जिसकी रिपोर्ट अहमद अली ने एएमयू प्रॉक्टर के माध्यम से थाना सिविल लाइन जनपद अलीगढ़ में शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया गया कि दिनांक 23 फरवरी की दोपहर करीब 3 बजे अशरफ शमशाद मार्केट से लापता हो गया है। जिसका शिकायती पत्र प्रॉक्टर कार्यालय के माध्यम से था। थाना पुलिस ने प्रार्थना पत्र के अनुसार तत्काल प्रभाव से गुमशुदगी दर्ज करली।
इस मामले को लेकर अलीगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने पुलिस को गंभीरता से जांच के आदेश देकर पुलिस टीम थाना सिविल लाइन प्रभारी रविंद्र कुमार दुबे, उपनिरीक्षक एसओजी प्रभारी रितेश कुमार, एवं सर्विलांस सेल प्रभारी संजीव कुमार, दीपक नागर, आरक्षी विजय कुमार, प्रवेंद्र कुमार, को लगा रखा था। जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो 23 फरवरी की शाम करीब 4:10 पर अशरफ रसल गंज चौराहे पर अकेला घूमते हुए नजर आया था। उसके बाद उप निरीक्षक दीपक नागर ने नगर निगम के द्वारा लगाए गए महानगर में सीसीटीवी कैमरे देखें तो पता चला कि 4:41 पर सूत मिल चौराहे पर अशरफ नजर आया था। इस पूरे मामले की जानकारी एसएसपी खुद संज्ञान लेते रहे। इस प्रकरण में क्षेत्राधिकारी तृतीय अनिल समानिया के नेतृत्व में पुलिस टीम बिहार, दिल्ली, गाजियाबाद, आदि शहरों में भेजी गई सीडीआर के मुताबिक अशरफ की लोकेशन दिल्ली आनंद विहार बस अड्डे पर पाई गई। पुलिस ने अशरफ के कमरे की जांच की गई तो अशरफ के नाम से डिप्रेशन ट्रीटमेंट कार्ड लिखा हुआ बरामद हुआ था। जिसकी दवाई मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ से चल रही थी। इस पूरे मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी गई। दिल्ली पुलिस द्वारा गुमशुदा अशरफ के बैंक खाते को चेक किया तो 7 फरवरी रात्रि को एटीएम से 1 हजार रुपए निकाले गए थे। जिसमें गुमशुदा छात्र के पंपलेट जगह-जगह चिपकाए गए थे। पोस्ट को देखने वाले अशरफ के मिलने वालों ने पहचान लिया। जिसकी सूचना 10 फरवरी को अलीगढ़ पुलिस को दी गई। अलीगढ़ से दिल्ली पुलिस पहुंच गई। अशरफ ने पुलिस को बताया कि मैं काफी परेशान था। पढ़ाई को लेकर काफी डिप्रेशन और मानसिक तनाव में रहता था। इस कारण मैं दिल्ली आ गया। इस पूरे मामले की सूचना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। लापता छात्र के संबंध में विधानसभा लखनऊ में भी दो बार मामला उठ चुका है। जिसकी सूचना अलीगढ़ प्रशासन द्वारा उच्च अधिकारियों को पल-पल की जानकारी दी जा रही थी। फल स्वरुप छात्र सकुशल अपने परिजनों में वापस अलीगढ़ आ गया है। यह जानकारी अलीगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने प्रेस के दौरान दी।
03/11/2021 07:03 PM