Aligarh
स्वर्गीय चौधरी सरदार सिंह पशु पैठ मालिक पींजरी नागरी: की 21वी पुण्यतिथि पर रागिनी कार्यक्रम किया गया।
10 मार्च दिन बुधवार को स्वर्गीय चौधरी सरदार सिंह पशु पैठ मालिक की 21वीं पुण्यतिथि मनाई पुन्य तिथि के अवसर पर विशाल रागनियां का कार्यक्रम किया। जिसमें मुख्य कलाकार राजबाला बहादुरगढ़ अजय पीपली सतपाल दोसा रितेश दलाल कुलदीप फौजी रूबी चौधरी पप्पू बंजारा मौजूद रहे ।
कुलदीप फौजी ने किसान आंदोलन पर रागनी की प्रस्तुति देकर लोगों में जोश भरा वही रूबी चौधरी ने मोदी जी हम दिल्ली आ गए गाने पर डांस कर दर्शकों का मन मोहा। वही पुण्यतिथि के अवसर पर चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो क्षेत्र के पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह वह पगड़ी बांध कर सम्मानित किया। वहीं क्षेत्र के बुजुर्गों का सम्मान किया। पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बनी सिंह बघेल भाजपा नेता का पगड़ी पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
पुण्यतिथि पर आए मास्टर वीरेंद्र सिंह जी ने कहा सरदार सिंह की याद एक ईमानदार निष्पक्ष व्यक्ति के रूप में लोग हमेशा करते रहेंगे। वही हमारे अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष माननीय यशपाल मलिक जी ने स्वर्गीय चौधरी सरदार सिंह जी की 21वीं पुण्यतिथि के अवसर पर अपने संदेश में कहा आज लोगों को उनके दिखाए सामाजिक ईमानदारी भाईचारे व संघर्ष के रास्ते पर चलकर आगे सब को एकजुट होकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है ।
पुन्य तिथि के अवसर पर मास्टर केवल सिंह मास्टर केबल सिंह भूपाल सिंह मलिक नगेंद्र मलिक चौधरी जगबीर सिंह पवन शर्मा चौधरी नत्थी सिंह भूरा चौधरी अजीत चौधरी भूदेव सिंह कुंतल होशियार सिंह चौधरी शीशपाल सिंह नंबरदार डॉ राजेंद्र शर्मा रूपेंद्र जैन हरिओम शर्मा अजूबा शर्मा कपिल चौधरी पुनीत प्रधान जी ठाकुर गोपाल सिंह चौधरी नत्थी सिंह गुलवीर पहलवान भूपेंद्र चौधरी मनोज चौधरी चौधरी साउंड वाले गोंडा अचल सिंह वीरपाल सिंह कौशल चौधरी आज हजारों लोग पुण्यतिथि के अवसर पर मौजूद रहे।
रिपोर्ट:विनोद कुमार
03/11/2021 09:35 AM