Aligarh
नई दिल्ली जामा मस्जिद इलाके में 15 दिन बाद मिला एएमयू छात्र अशरफ अली: अशरफ अली के साथियों ने दिल्ली में पहचाना,अलीगढ़ से पुलिस रवाना।
एएमयू। अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का लापता छात्र अशरफ अली बुधवार देर रात दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में मिल गया है। उसके दिल्ली में मिलने की पुष्टि एएमयू प्रॉक्टर वसीम अली और सीओ तृतीय अनिल सामानिया ने कर दी है। उसे लेने पुलिस टीम रवाना हो गई है।
बृहस्पतिवार में वह यहां आ जाएगा। इसके बाद ही उसके इस तरह गायब होने की पूरी कहानी सामने आएगी। हालांकि, अब तक फोन पर हुई बातचीत में उसके खुद ही जाने की बात सामने आ रही है। बता दें कि दोपहर में उसके द्वारा गाजियाबाद के एटीएम से रुपये निकालने की जानकारी आई थी।
सर्विलांस की मदद से पता चला कि तीन दिन पहले अशरफ ने गाजियाबाद के एटीएम से 1000 रुपये की निकासी की है। विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने बताया कि इस नए तथ्य के सामने आने के बाद विश्वविद्यालय ने पुलिस को अवगत कराया था। जिसके बाद छात्र को उसी दिशा में तलाश की जा रही थी। जानकारी में आया कि अशरफ अली के बैंक खाते में अब 6000 रुपये शेष हैं।
प्रोक्टर वसीम अली ने बताया कि अशरफ अली ने गाजियाबाद के जिस एटीएम से पैसे निकाले हैं, उस एटीएम से पहले दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज हाथ लगी। उस फुटेज को जब अशरफ अली के साथ रहने वाले अन्य छात्रों को दिखाया गया तो उन्होंने उसे पहचान लिया। इसके बाद पुलिस की एक टीम गाजियाबाद रवाना हो गई थी।
दिल्ली में वहां पर एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज बृहस्पतिवार को उपलब्ध हो पाएगी। इसी बीच देर रात उसे दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में उसके एक रिश्तेदार ने घूमते देख लिया और रोक लिया। प्रॉक्टर ने बताया कि उसे यहां लाया जाएगा। इसके बाद उसके गायब होने की तस्वीर साफ होगी। उसके परिवार वाले भी इस संबंध में कुछ कह पाने में असमर्थ दिख रहेेेेेेेे हैं।
03/11/2021 04:16 AM