Aligarh
33 नमूने विभिन्न खाद्य पदार्थों में 3 हुए फैल: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अलीगढ़ के संयुक्त नेतृत्व में इगलास में खाद्य प्रयोगशाला, Food safety on wheel (FSW) के अंतर्गत खाद्य पदार्थों की हुई जांच।
अलीगढ़। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अलीगढ़ के संयुक्त नेतृत्व में अलीगढ़ जनपद के इगलास तहसील में सचल खाद्य प्रयोगशाला, Food safety on wheel (FSW) कार्यक्रम के अंतर्गत खाद्य पदार्थों की जांच की गई।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ व जिलाधिकारी अलीगढ़ द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 10 मार्च 2021 को श्री राम नरेश सहायक आयुक्त खाद्य अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ एवं श्री सर्वेश मिश्रा अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अलीगढ़ के संयुक्त नेतृत्व में अलीगढ़ जनपद के इगलास तहसील में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अक्षय प्रधान द्वारा सचल खाद्य प्रयोगशाला, Food safety on wheel (FSW) कार्यक्रम के अंतर्गत खाद्य पदार्थों की जांच अभियान चलाया गया एवं महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत कावड़ियों के लिये लगने वाले शिविरों की खाद्य सुरक्षा के दृष्टिगत जांच की गयी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए एव जन जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा खाद्य कारोबारकर्ताओं को जागरूक किया गया।
उक्त नि:शुल्क जांच अभियान में आम जनमानस व खाद्य कारोबारियों द्वारा 33 नमूने विभिन्न खाद्य पदार्थों यथा दूध, मसाले, दाल, खाद्य तेल व अन्य सामग्रियों के जांच हेतु प्रस्तुत किए गए। कुल जांचे गए नमूनों में से 3 नमूने मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए शेष नमूने विशुद्ध रहे। खाद्य पदार्थों की जांच प्रशिक्षित खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मनोज कुमार सरोज ने किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जवाहरलाल द्वारा जांच में सहयोग किया गया।
03/10/2021 01:49 PM