Aligarh
अलीगढ़। प्लेटफार्म टिकट ₹10 से हुआ ₹50, ट्रेन का किराया भी हुआ महंगा, महंगाई से लोग परेशान: डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के दम ऊंचाई छूने के बाद रेलवे ने भी बढ़ाया किराया।
अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने वाली प्रमुख ट्रेन ईएमयू आदि ट्रेनों के किराये में वृद्धि के बाद रेलवे ने अब प्लेटफार्म टिकट को भी महंगा कर दिया गया है। ₹10 रुपये वाले प्लेटफार्म टिकट की कीमत ₹50 रुपये कर दी गई है। और साथ ही प्लेटफार्म टिकट न होने पर ₹250 रुपए तक का जुर्माना और जो आखिरी गाड़ी स्टेशन पर रुक कर जाएगी, उसके प्रथम स्टेशन से अलीगढ़ जंक्शन तक का किराया वसूला जाएगा। मंगलवार से यह व्यवस्था शुरू हुई। हालांकि, पहले दिन एक भी टिकट की बिक्री नहीं हुई। टिकट चेकिंग स्टाफ को कोई व्यक्ति नहीं मिला, जो बिना यात्रा टिकट के स्टेशन परिसर में प्रवेश पाया हो।
आपको बता दें कि देशभर में कोविड-19 के चलते 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू घोषित किया गया था। इसके बाद लॉकडाउन घोषित हो गया। तभी से नियमित ट्रेनों का संचालन बाधित था। अब धीरे-धीरे रेलवे की व्यवस्थाएं पटरी पर लौट रही हैं। इसके चलते अलीगढ़ जंक्शन पर प्लेटफार्म टिकट की व्यवस्था शुरू कर दी है। यहां से प्रतिदिन दो दर्जन से अधिक सवारी गाड़ियां गुजरती हैं।
पहले लोगों को 10 रुपये का प्लेटफार्म टिकट खरीदना पड़ता था। अब यह टिकट 50 रुपये का हो गया है। लॉकडाउन से पहले प्लेटफार्म पर जाने के लिए 300 से 400 लोगों द्वारा टिकट खरीदी जाती थी। लेकिन कीमत 50 रुपये होने के कारण किसी ने टिकट नहीं खरीदा। अपनों को स्टेशन तक छोड़ने के लिए आने वाले लोग मुसाफिर खाने से वापस लौट गए।
अलीगढ़ जंक्शन के CMI संजय शुक्ला ने बताया कि प्लेटफार्म टिकट बिक्री के लिए आदेश आ गया है। अब बिना प्लेटफार्म/यात्रा टिकट के किसी को भी स्टेशन परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। टिकट चेकिंग स्टाफ की ड्यूटी प्रवेश और निकास द्वार सहित प्लेटफार्म पर ड्यूटी लगाई गई है।
03/10/2021 05:29 AM