Aligarh
आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गोंडा अलीगढ़ रोड पिंजरी पैंठ किसान धरना स्थल पर पर: किसानों ने महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
आज 8 मार्च दिन सोमवार को अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति व किसान यूनियन के बैनर तले अलीगढ़ गोंडा रोड पीजरी पैंठ पर किसान आंदोलन के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान ।किसानों ने कहा आज सरकार ने किसान को अनाथ बना दिया है ।
किसान की कोई सुनने वाला नहीहै। चारों तरफ से महंगाई की मार किसान व गरीब मजदूर को तबाह कर रही है।किसान व गरीब मजदूर विरोधी सरकार ईवीएम मशीन से गड़बड़ी कर चुनाव जीतने का काम करती है ।किसानों की मांग है कि निष्पक्ष चुनाव के लिए बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाएं ।आगामी चुनाव में दूध का दूध पानी का पानी स्पष्ट हो जाएगा।
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा महिला सुरक्षा की दुहाई देने वाली इस सरकार में महिला सुरक्षित नहीं है। आज महाभारत की याद आती है। जैसे द्रोपती का चीर हरण हुआ था ।आज उसी तरह से महिलाओं का अपमान चरम सीमा पर है ।महिलाएं कहीं सुरक्षित नहीं है। धरना स्थल पर आए सुरेश चंद्र शर्मा देव नगला वालों ने कहा हमारे किसानों को गाय भैंस का सस्ता दूध बेचना बंद कर देना चाहिए ।
और सभी किसान एकजुट हो जाएं और अपने गाय भैंस के दूध की कीमत अपने आप निर्धारित करें ।और ₹100 प्रति लीटर दूध बेचने की प्रतिज्ञा कर लें ।अगर हमारे किसान एकजुट हो जाएं तो गाय भैंस का दूध ₹100 प्रति लीटर ही बिकेगा ।यह फैसला किसानों के हाथ में है ।इसके लिए सरकार की कोई जरूरत नहीं इसके लिए बहुत जल्दी पंचायत करेंगे किसान।
धरना स्थल पर चौधरी नत्थी सिंह चौधरी धर्मपाल सिंह स्वामी जी नेत्रपाल सिंह रामजी लाल बघेल ठाकुर गोपाल सिंह भोला चौधरी चरण सिंह कश्यप अजूआ शर्मा कौशल चौधरी राममूर्ति वैद्य जी बंटी शर्मा भूपेश अंशु चौधरी राजपाल सिंह सुरेंद्र आदि किसान धरना स्थल पर बैठे।
रिपोर्ट:विनोद कुमार
03/08/2021 02:04 PM