Aligarh
अलीगढ़ जिला कारागार में समाजसेवियों ने अंतरराष्ट्रीयमनाया महिला दिवस: वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र एवं जेलर पीके सिंह ने आभार व्यक्त किए।
अलीगढ़ । आज दिनांक 8 मार्च 2021 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला कारागार अलीगढ़ में निरूद्ध महिला बंदियों के बहुमुखी उत्थान हेतु किए गए कार्यों के लिए श्रीमती करुणा सिंह मा० मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अलीगढ़, श्रीमती शिवकुमारी मा० मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हाथरस, श्रीमती तुलिका बंधु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलीगढ़, श्रीमती सरिता त्रिपाठी अध्यक्ष मुरली वेलफेयर सोसाइटी, श्रीमती किरण सिंह सचिव मुरली वेलफेयर सोसाइटी, डॉ० करुणा मुरली वेलफेयर सोसाइटी, सुश्री रितु भारद्वाज मुख्य प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अलीगढ़, श्रीमती मारिया आलम वरिष्ठ समाजसेवी अलीगढ़, अंशु सोम साइकोथैरेपिस्ट जिला चिकित्सालय अलीगढ़ को सम्मान प्रतीक स्मृति चिन्ह देकर एवं श्रीमती विनीता शिक्षा अध्यापिका श्रीमती लवली गुप्ता महिला हेड जेल वार्डर, श्रीमती त्रिवेणी देवी महिला जेल वार्डर, श्रीमती लता यादव महिला जेल वार्डर श्रीमती बीना सिंह महिला जेल वार्डर, श्रीमती लता सिंह महिला जेल वार्डर श्रीमती राजकुमारी महिला होमगार्ड्स, श्रीमती रचना महिला होमगार्ड, श्रीमती रामवती स्वच्छकार तथा श्रीमती राजू पत्नी अशोक, सुश्री बबली शर्मा पुत्र श्री सत्य प्रकाश, श्रीमती ममता पत्नी भूरेंदर, श्रीमती प्रीति पत्नी हरेंद्र, श्रीमती शीला पत्नी लालाराम, श्रीमती बाला पत्नी अक्षय महिला बंदियों को वरिष्ठ जेल अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुरली वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में महिला बंदियों हेतु स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया जिसमें वह गार श्रीमती सरोज जयसवाल द्वारा महिला बंदियों को योग संबंधित जानकारियां व योगासन के महत्व को भी बताया गया।

18 महिला बंदियों को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया एवं समस्त महिला बंदियों को कि लावा संतरा वितरित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में जेलर श्री पी०के सिंह व वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री विपिन कुमार मिश्र द्वारा समस्त अतिथियों का आभार व सम्मान प्रकट किया गया।

इस अवसर पर कारापाल श्री संजय कुमार शाही, श्री अनिल कुमार, श्री आफताब अहमद अंसारी, श्री राकेश कुमार त्रिवेदी तथा डॉक्टर शाहरुख हुसैन रिजवी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, फार्मासिस्ट श्री आनंद कुमार पांडे तथा श्री अनुज प्रताप सिंह कनिष्ठ सहायक व अन्य कारागार कार्मिक कार्यक्रम के सफल बनाने हेतु उपस्थित रहे।

03/08/2021 01:56 PM