Aligarh
इगलास। मामूली विवाद पर हैदर की चाकू से गोदकर हत्या: मुकदमा पंजीकृत मुख्य तीन आरोपी फरार।
अलीगढ़। दिनेश पाठक । थाना इगलास क्षेत्र के गांव नगला फलाहार में चन्द रुपयों के लेकर हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि खून के प्यासे बैठे युवकों के द्वारा हैदर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई आनन फानन में चाकू के वार से घायल हैदर को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीँ हैदर की मौत के बाद परिवार में चीख पुकार मच गई।
दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के कोतवाली इगलास के गांव नगला फलाहार क्षेत्र का है। जहां गांव के बाहर कुछ लोग मीट की दुकान किया करते है। वहीं हैदर अली अपनी हेयर कटिंग की दुकान करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है। रुपयों के लैनदैन को लेकर सलमान इमरान पुन्ना,के साथ हैदर का बीते दिनों विवाद हो गया था। जिसका कुछ लोगों के द्वारा बीच बचाव भी कर दिया था। लेकिन रविवार को अचानक हैदर के साथ हमलावरों की तरह सलमान, इमरान और पुन्ना ने बुरी तरह से मारपीट की औऱ चाकू से गोदकर फरार हो गये। वहीं पीड़ित परिवार के शोर मचाने के बाद आरोपी फरार हो गये। घायल को जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां उसकी मौत हो गई। आरोपी पक्ष के लोग फरार बताए जा रहे है। पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है।
03/07/2021 07:05 PM