Aligarh
मेडिकल रोड का निर्माण जल्द संभव पार्षद ने महापौर एवं नगर आयुक्त से की थी मांग: अधिकारियों ने डिवाइडर तोड़वा कर दिए अच्छी सड़क बनाने के संकेत।
अलीगढ़। महानगर के दोदपुर स्थित वार्ड नंबर 58 से पार्षद नफीस शाहीन ने मेडिकल रोड पर ट्रैफिक की समस्या एवं छोटे डिवाइडर होने के कारण एक्सीडेंट की समस्या एवं लोगों की मांग के अनुसार डिवाइडर हटाकर अच्छी सड़क बनाने की सुनवाई को लेकर वह अपने प्रतिनिधियों के साथ अलीगढ़ नगर निगम के नगर आयुक्त एवं महापौर से इस गंभीर विषय में बात करके जनता की समस्या का निवारण करने के लिए लिखित में एवं स्वयं मीटिंग में बात करके मुद्दे को उठाया।
अलीगढ़ नगर निगम ने बीते दिनों पार्षद की मेडिकल रोड की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मेडिकल रोड पर बने डिवाइडर को तोड़ने का काम चालू कर दिया जोकि दोदपुर चौराहे से मेडिकल की ओर तोड़ने का कार्य लगभग पूर्ण रूप से हो चुका है।
महापौर मोहम्मद फुरकान ने बताया कि लोगों की परेशानियों को देखते हुए, ट्रैफिक की समस्याओं को देखते हुए एवं एक्सीडेंट ज्यादा होने की वजह से डिवाइडर को खत्म किया जा रहा है एवं उसके बाद मेडिकल रोड को अच्छे से सड़क बनाई जाएगी ताकि मेडिकल रोड पर एंबुलेंस की आवाजाही में कोई भी बाधा ना आए और एंबुलेंस में बैठकर मरीज भी आसानी से सफर तय करें।
उन्होंने बताया कि जल्द ही इस सड़क का निर्माण कार्य चालू कर दिया जाएगा और लोगों की परेशानी जल्द ही दूर हो जाएगी पार्षद नफीस शाहीन ने इस प्रमुख सड़क के निर्माण की मांग को अलीगढ़ नगर निगम के अधिकारियों के समक्ष रखा है।
वार्ड नंबर 58 से पार्षद नफीस शाहीन ने कहा की अलीगढ़ नगर निगम द्वारा सूचना मिली है कि उनकी शिकायत पर मेडिकल रोड सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा और डिवाइडर के तोड़ने का कार्य तेजी से चल रहा है, उन्होंने कहा कि अच्छी सड़क बनने से लोगों की एवं एंबुलेंस के आने जाने में कोई भी परेशानी नहीं होगी। इस प्रमुख कार्य के लिए वह नगर आयुक्त एवं महापौर का हार्दिक धन्यवाद देंगी कि उन्होंने इस विषय को गंभीरता से लिया और अलीगढ़ की जनता एवं दोदपुर की जनता के बारे में भी सोच रहे हैं।
03/06/2021 07:43 PM