Aligarh
अटेवा पुरानी पेंशन बहाली मंच ने जनप्रतिनिधियों को सौंपा ज्ञापन:
अलीगढ/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/ अटेवा पुरानी पेंशन बहाली मंच, अलीगढ़ ,उत्तर प्रदेश द्वारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को पुरानी पेंशन बहाली के लिए ज्ञापन सौंपने के अभियान के क्रम में पुरानी पेंशन बहाली मंच, अटेवा अलीगढ़ द्वारा ज्ञापन सौंपा गया
सांसद सतीश कुमार गौतम, कोल विधायक अनिल पाराशर, छर्रा विधायक ठाकुर रविंद्र पाल सिंह साथ ही उनको बताया गया कि कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सदन में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को पुरजोर तरीके से रखने पर भी बल दिया गया। माननीयों ने भी शिक्षक/कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि पुरानी पेंशन का मुद्दा जायज मुद्दा है और हम जरूर सदन में इस मुद्दे को उठाएंगे।
इस अवसर पर मंडली संयोजक भूरी सिंह, जिला अध्यक्ष राम ध्यान यादव, जिला मंत्री महेंद्र सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष भुवनेश कुमार, तहसील कोल प्रभारी रामा शंकर सिंह, महानगर अध्यक्ष गोपाल शुक्ला, महानगर मंत्री गणेश सिंह धनीपुर ब्लॉक ,अध्यक्ष राजीव सोनकर, राम प्रताप यादव, लाल प्रताप सिंह ,देवेंद्र सिंह ,राम श्याम ,आदि मौजूद रहे।
03/06/2021 02:45 PM