Aligarh
72 वें दिन भी दिन भी पींजरी पैंठ पर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहा।:
अलीगढ़ / गोंडा। आज दिनांक 4 मार्च दिन गुरुवार को 72 वें दिन भी किसान आंदोलन के समर्थन में गोंडा अलीगढ़ रोड पीजरी पैठ पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान ।
किसानों ने कहा जब तक तीनों किसान विरोधी बिल वापस नहीं होंगे हम धरने पर बैठे रहेंगे। समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने जनपद के किसानों से अपील की है कि किसान विरोधी विलों का त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव में किसान गरीब मजदूर विरोधी सरकार को वोट की चोट देकर जवाब देना है ।वही कल 5 मार्च को पूरे जनपद के किसान टप्पल में करेंगे किसान महापंचायत जिस के मुख्य अतिथि होंगे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी ।
धरना स्थल पर चौधरी नत्थी सिंह चौधरी बिजेंद्र सिंह फौजी राम सिंह बघेल सचिन कुमार धर्मेंद्र सिंह संजू बाबा भीष्मपाल बघेल आदि लोग मौजूद रहे।
03/04/2021 02:37 PM