Aligarh
किसानआंदोलन के समर्थन में70वे दिन भी किसान: गोंडा अलीगढ़ रोड पींजरी पैंठ पर धंरने पर बैठे।
आज दिनांक 2 मार्च दिन मंगलवार को 70 वें दिन गोंडा अलीगढ़ रोड की पीजरी पैठ पर किसान आंदोलन के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे।
किसान धरने पर बैठे किसानों ने कहा सरकार तो हमने बहुत देखी और प्रधानमंत्री भी लेकिन किसानों के प्रति माननीय नरेंद्र मोदी जी जैसे निर्दयी प्रधानमंत्री पहली बार देखे । करीब 90 दिन से देश का अन्नदाता अपनी मांगें मनवाने के लिए आंदोलन कर रहा है लेकिन हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर किसानों के से मिलने के लिए समय नहीं है।
प्रधानमंत्री जी केवल अडानी अंबानी जैसे उद्योगपतियों में इतने व्यस्त हैं कि लगता है ।शायद किसान नाम को ही भूल गए लेकिन मोदी जी आपकी सरकार को बनाने में किसानों की अहम भूमिका थी ।आज आप देश के अन्नदाताओं की बात सुनने को तैयार नहीं है। इसका जवाब आपको वक्त पर अन्नदाता जरूर देगा
समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा हमारे यहां कहीं कोई सुरक्षित नहीं है ।चारों तरफ जंगलराज है बहन बेटियां सुरक्षित नहीं उधर किसान गरीब मजदूरों की कोई सुनने वाला नहीं प्राइवेट हॉस्पिटलों में इलाज के नाम पर सरेआम लूट की जाती है हत्या लूट आदि चरम सीमा पर है।
धरना स्थल पर शैलेंद्र सिंह हाकिम सिंह कर्मवीर सिंह धर्मेंद्र सिंह बच्चू सिंह डालचंद मार खंड सिंह राजन सिंह पन्नालाल हरेंद्र बघेल कलुआ बघेल जमील खान जगबीर सिंह सूर्यवंशी राकेश गुप्ता मुन्ना लाल सिसोदिया रामेश्वर सिंह राजवीर सिंह सुखबीर सिंह ठेनुआ आदि धरना स्थल पर मौजूद रहे।
रिपोर्ट:विनोदकुमार
03/02/2021 11:59 PM