Aligarh
शहर में जागरूकता के लिये प्रतिभाग जरूर करें पार्षद व नागरिक- महापौर मौहम्मद फुरकान: समस्त अधिकारी/कर्मचारी/सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति हुयी रैली में अनिवार्य-नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह।
अलीगढ़ ।
हाईलाइट
1. 4 मार्च को होगा स्वच्छता महोत्सव-तैयारियों में जुटा नगर निगम.
2. ढोल-नगाड़ा- जीप- घोड़ा गाड़ी के साथ निकलेंगी स्वच्छता की महारैली.
3. शहर को स्वच्छ और सुंदर का संकल्प लिये-निकलेगी महारैली.
4. महापौर और नगर आयुक्त की अपील-शहर के गवाह बने महारैली में शामिल होकर.
स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 की महापरीक्षा में अलीगढ़ को सफलता दिलाने और शहरवासियों के दिलों में स्वच्छता की ज्योत जगाने के लिये नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह कीमत पहल पर 4 मार्च, 2021 को सुबह 8 बजें महानगर के नकवी पार्क(कलैक्टेट गेट) से तस्वीर महल रोड, कर्पूरी ठाकुर से होते हुये नगर निगम सेवाभवन तक महारैली का आयोजन किया गया है।
नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि अलीगढ़वासियों को स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से स्वच्छता महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक संगठन, स्कूल कालेज व पार्षदों के सहयोग से महारैली 4 फरवरी को सुबह 8 बजें नकवी पार्क(कलैक्टेट गेट) से निकाली जाएगी और सेवाभवन प्रागंण में समाप्त होगी। इस रैली में नागरिकों के साथ साथ समस्त नगर निगम के समस्त अधिकारी/ कर्मचारी की उपस्थिति शत-प्रतिशत अनिवार्य की गई है।
महापौर मौहम्मद फुरकान ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 की महापरीक्षा में सफलता का मूल मंत्र जनसहभागिता है महापरीक्षा में जनसहभागिता और नागरिकों की सोच को बदलने के लिये महारैली का आयोजन किया जा रहा मेरा सभी पार्षद अधिकारी कर्मचारी और सामाजिक संगठनों से अपील है इस महारैली में भाग लेकर अलीगढ़वासी होने का दायित्व निभाये।
03/02/2021 05:44 PM