India
कोरोना से भाजपा सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का देहांत: फिसली थी जुबान, पूर्व सीएम कमलनाथ को कह दिया था 'आतंकवादी'।
भोपाल । मध्यप्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली-एनसीआर के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली। चौहान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वह काफी लंबे समय से कोरोना की चपेट में थे। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया है।
डॉक्टरों के अनुसार भाजपा नेता के 90 प्रतिशत फेफड़े संक्रमित हो गए थे। उन्हें दिल्ली के अस्पताल में एयरलिफ्ट करके लाया गया था, जहां मंगलवार तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली। आज दोपहर को उनका पार्थिव शरीर एयर एंबुलेस के जरिए खंडवा हवाई पट्टी पर लाया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नंद कुमार सिंह के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, 'खंडवा से लोकसभा सांसद श्री नंद कुमार सिंह चौहान जी के निधन से दुखी हूं। उन्हें संसदीय कार्यवाही, संगठनात्मक कौशल में योगदान और भाजपा को मध्यप्रदेश में मजबूत करने के प्रयासों के लिए याद किया जाएगा। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ओम शांति।'
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा सांसद के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा, 'मध्यप्रदेश से सांसद एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री नंद कुमार चौहान के निधन से मुझे बहुत दुख हुआ है। उनका पूरा जीवन सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पित रहा। ‘नंदू भैया’ ने म. प्र. में भाजपा को मजबूत बनाने में महती भूमिका निभाई। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। ॐ शांति!'
सांसद के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि नंदू भैया का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। सांसद के निधन पर मंगलवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'लोकप्रिय जननेता नंदू भैया, हम सबको छोड़कर चले गये। हमारे सब प्रयास विफल हुए। नंदू भैया के रूप में भाजपा ने एक आदर्श कार्यकर्ता, कुशल संगठक, समर्पित जननेता को खो दिया। मैं व्यथित हूं। नंदू भैया का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नंदू भैया ने अपना सर्वोत्कृष्ट योगदान दिया। नंदू भैया की पार्थिव देह आज उनके गृह ग्राम पहुंचेगी। कल हम सब उन्हें विदाई देंगे। मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।'
बुरहानपुर में जन्मे नंद कुमार चौहान ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत शाहपुर के नगर पालिका अध्यक्ष के तौर पर की थी। खंडवा से भाजपा सांसद 2014 में लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। राकेश सिंह से पहले वे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का कार्यभार संभाल चुके हैं। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के पद से यह कहकर इस्तीफा दे दिया था कि वे अपने संसदीय क्षेत्र में विकास करना चाहते हैं।
फिसली थी जुबान, पूर्व सीएम कमलनाथ को कह दिया था 'आतंकवादी'
बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान चुनावी मौसम में एक बार फिर भाषण देने के दौरान बहक गए। चौहान खंडवा के बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। तभी उनकी नजर कांग्रेस छोड़कर पार्टी में आए परमजीत सिंह नारंग पर पड़ी। सांसद ने नारंग की ओर इशारा करते हुए कहा कि हमें इनका सम्मान करना चाहिए क्योंकि वे आतंकवादी कमलनाथ का साथ छोड़कर अपने घर को फूंक कर हमारे साथ आए हैं।
बाद में मीडियाकर्मियों से बातचीत में भी चौहान को अपने बयान पर कोई मलाल नहीं दिखा। अपने बयान को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि कमलनाथ के कार्यकाल के दौरान अतिक्रमण के नाम पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर तोड़े गए। खंडवा के बीजेपी कार्यालय पर भी अतिक्रमण निरोधी दस्ता आया था। बीजेपी समर्थकों के परिवारवालों तक को परेशान किया गया। इसीलिए, उन्होंने कमलनाथ के शासनकाल को आतंक काल कहा है।
03/02/2021 05:54 AM