Aligarh
अलीगढ़ गोंडा रोड पींजरी पैंठ पर 1 मार्च को: किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा।
गोंडा/अलीगढ़ । आज दिनांक 1 मार्च दिन रविवार को अलीगढ़ गोंडा रोड पीजरी पेठ पर किसान आंदोलन के समर्थन में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान। किसानों ने कहा सरकार अपनी जिद पर अड़ी है लेकिन हम भी पंचायत के चुनाव में सरकार को दिखाएंगे अपनी ताकत ।किसानों ने कहा हमारे युवा खेती देखेंगे हम धरने पर बैठे रहेंगे ।हमारा धरना अपनी मांगे मनवाने तक जारी रहेगा ।
धरने पर आए पूर्व विधायक रमेश करन के पुत्र विनोद करन ने कहा हमारे किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह कहते थे। देश की खुशहाली का रास्ता क्षेत्र खदानों से होकर गुजरता है लेकिन मौजूदा सरकारने किसानों को भिखारी बनाने के लिए एक नहीं तीन-तीन किसान विरोधी बिल लागू किए ।लेकिन हम इस किसान विरोधी कानूनों को लागू नहीं होने देंगे। चाहे हमें कितनी भी कुर्बानी देनी पड़े ।
धरना स्थल पर अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो चौधरी शीशपाल सिंह नंबरदार महेश मेहरा वीडियो साहब सोनू प्रधान भूपेंद्र कुमार मुकेश कुमार जिला उपाध्यक्ष किसान यूनियन अलीगढ़ आदि किसान मौजूद रहे।
रिपोर्ट:विनोद कुमार
03/02/2021 12:57 AM