Aligarh
डॉ सागर वार्ष्णेय को पुलिसकर्मियों द्वारा पीटे जाने पर दिन भर हुआ धरना प्रदर्शन: मरीज के परिजनों ने भी अस्पताल द्वारा अवैध वसूली को लेकर दिया धरना, दिनभर चला हाई वोल्टेज ड्रामा।
अलीगढ़। अलीगढ़ पुलिस के द्वारा डॉक्टरों से की गई बदसलूकी के खिलाफ प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन IMA गयी हड़ताल पर, जिस डॉक्टर से बदसलूकी की गई उसके वीडियो वायरल होने पर पुलिस विभाग की तरफ से कांस्टेबल और होमगार्ड को किया निलंबित।
महानगर के थाना क्वार्सी इलाके में डिलीवरी के लिए आई हुई महिला के परिजनों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा बदसलूकी की गई, मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस के सिपाही द्वारा व होमगार्ड के द्वारा बदसलूकी की गई, व वीडियो वायरल होने पर पुलिस के अधिकारियों ने दोनों को निलंबित कर दिया, साथ ही नर्सिंग होम पर तैनात डॉक्टर से बदसलूकी करने पर प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन के द्वारा कलमबंद हड़ताल, एवं रामघाट रोड पर जाम लगाकर धरना प्रदर्शन किया गया, उनका कहना है डॉक्टरों के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार पुलिस करेगी तो काफी समस्याएं पैदा होंगी।
केके नर्सिंग होम में शुक्रवार शाम रुपयों के विवाद में डॉक्टर व नर्सिंग होम स्टाफ संग तीमारदारों ने मारपीट हुई थी। इस दौरान नर्सिंग होम स्टाफ पर भी मारपीट का आरोप लगा है। खबर पर पहुंची पुलिस के सामने झगड़ा हो रहा था। यह देख पुलिस डॉक्टर सहित दोनों पक्षों को पकड़कर थाने ले गई। बस डॉक्टर के पकड़े जाने की खबर ने तूल पकड़ लिया और काफी संख्या में डॉक्टर एकत्रित होकर थाने पहुंच गए।
देर रात तक चली गहमागहमी के बाद डॉक्टर की ओर से तीमारदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। तीमारदार पक्ष के चार लोग हिरासत में हैं। वहीं, डॉक्टर को थाने ले जाते समय मारपीट के आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है और होमगार्ड को हटा दिया गया है। घटना के विरोध में व पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर डॉक्टरों ने हड़ताल का एलान कर दिया है।
खैर के गांव करसुआ निवासी शिक्षिका रजनी पत्नी नरेन्द्र तोमर को प्रसव पीड़ा पर 20 फरवरी को केके नर्सिंग होम में भरती कराया गया। यहां 21 फरवरी को प्रसव के दौरान महिला ने दो बच्चों को जन्म दिया। नर्सिंग होम प्रबंधन के अनुसार शुक्रवार दोपहर छुट्टी के प्रपत्र तैयार करते समय काउंटर स्टाफ ने नरेंद्र तोमर से 15 हजार रुपये जमा कराने के लिए कहा। इस पर नरेंद्र बिफर गया और उसने रुपये देने का विरोध किया। पहले तो काउंटर स्टाफ व नरेंद्र तोमर के बीच नोकझोंक होने लगी। आरोप है कि नरेंद्र पक्ष ने हाथापाई-मारपीट तक कर दी। हंगामा होते देख केके हॉस्पिटल संचालक पुत्र डॉ. सागर वहां आ गए और उनके सुरक्षा कर्मी भी साथ थे। उनसे भी नरेंद्र पक्ष उलझने लगा।
इसी बीच सूचना पर इंस्पेक्टर क्वार्सी छोटेलाल मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पुलिस के सामने भी अस्पताल डॉक्टर/स्टाफ व तीमारदारों के बीच मारपीट हो रही थी। यह देख इंस्पेक्टर बीचबचाव में आए तो उनका चश्मा तक टूटकर गिर गया। बाद में पुलिस ने बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को अलग किया और मौके से डॉक्टर सागर वार्ष्णेय सहित सात लोगों को पकड़कर थाने ले गए। थाने पहुंचकर पता लगा कि इनमें डॉक्टर सागर हैं तो उन्हें छोड़ दिया गया।
मगर, तब तक काफी संख्या में शहर के डॉक्टर एकत्रित होकर थाने पहुंच गए। सीओ तृतीय भी मौके पर आ गए। दोनों ओर से कार्रवाई को लेकर सियासी दबाव चला। देर रात मामले में डॉक्टर सागर की तहरीर पर नरेंद्र तोमर पक्ष के चार नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ मारपीट, डॉक्टर सागर की उंगली तोड़ने व अस्पताल सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।
विवाद को देखे हुए कई थानों का फोर्स भी वहां तैनात था। प्रसव के लिए 35 हजार रुपया देना तय हुआ था। इसके बाद डेढ़ लाख रुपये की दवाएं खर्च हो गईं और प्रसव होने तक 65 हजार रुपये जमा करा लिए गए। शुक्रवार दोपहर छुट्टी के दौरान फिर काउंटर स्टाफ ने 35 हजार रुपये मांगे। इस पर एतराज जताया तो हमारे साथ मारपीट की गई और बाउंसर ने पिस्टल तानकर गोली मारने तक की धमकी दी। - नरेंद्र तोमर, तीमारदार
केके नर्सिंग होम में लेनदेन को लेकर तीमारदार व अस्पताल स्टाफ में मारपीट हुई थी। डॉक्टर पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जिन पुलिसकर्मियों पर डॉ. सागर संग मारपीट का आरोप है, उनकी जांच कर रिपोर्ट भेजी जाएगी और कार्रवाई होगी। दूसरे पक्ष ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। - अनिल समानिया, सीओ तृतीय
डॉक्टर को पीटते हुए ले गए पुलिसकर्मी, हुई कार्रवाई
केके नर्सिंग होम में हुए घटनाक्रम के दौरान डाक्टर केके वार्ष्णेय के पुत्र डॉ. सागर वार्ष्णेय को कुछ सिपाही पीटते हुए गाड़ी में बैठाते वीडियो में कैद हो गए। वीडियो वायरल होने के बाद शहर के चिकित्सकों का गुस्सा भड़क उठा। तमाम चिकित्सक मरीजों को छोड़कर थाने पहुंच गए और कार्रवाई होने तक हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया।
सांसद सतीश गौतम ने पुलिस की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई और दोषी सिपाहियों को निलंबित कर जिले से बाहर करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुलिस के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत करूंगा। इस मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर सिपाही गौरव को निलंबित कर दिया है और होमगार्ड सुरेश कुमार को हटाते हुए कार्रवाई के लिए लिखा गया है।
के०के नर्सिंग होम के कर्मियों एवं तीमारदारों के बीच मारपीट का मामला गरमा गया है। मारपीट की घटना में डॉ. सागर की अंगुली की हड्डी टूटी है। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. विपिन गुप्ता का कहना है कि प्रतिष्ठित चिकित्सक को पुलिसकर्मी मारते हुए ले जा रहे हैं। वीडियो देखकर डॉक्टरी करने का मन नहीं करता है। सांसद सतीश गौतम कहते हैं कि यह पुलिस की बर्बरता की पराकाष्ठा है। दोषी पुलिसकर्मियों को तुरंत निलंबित कर दूसरे जनपद में भेजा जाए, अन्यथा मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत करूंगा।
आई०एम०ए अध्यक्ष डॉ. विपिन गुप्ता ने बताया कि फिलहाल डॉक्टरों ने घटना के विरोध में और पुलिस पर कार्रवाई की मांग को लेकर हड़ताल का एलान कर दिया है। शनिवार सुबह में बैठकर आगे की रणनीति तय करेंगे। एसएसपी मुनिराज जी के अनुसार मामले में सिपाही को निलंबित किया गया है। होमगार्ड को हटाकर कार्रवाई के लिए कमांडेंट को लिखा गया है। बाकी मामले की जांच जारी है।
-डॉ. केके वार्ष्णेय, डायरेक्टर, के०के नर्सिंग होम ने कहा कि "पुलिसकर्मी हमारे चिकित्सक पुत्र को थप्पड़ मारते एवं घसीटते हुए ले गए। उसका कुछ दोष नहीं था। उसके हाथ की हड्डी टूट गई है।तीमारदार 15 हजार रुपये नहीं दे रहे थे। जमा पैसा भी मांग रहे थे। एफआईआर के बाद तीन तीमारदारों को गिरफ्तार किया गया है।"
डॉ. भरत वार्ष्णेय, सचिव, आईएमए ने कहा कि "पुलिस के बर्बर व्यवहार से चिकित्सकों में नाराजगी है। फिलहाल शहर भर के चिकित्सकों ने काम बंद कर दिया है। सुबह 10 बजे आईएमए की बैठक होगी, उसमें आगे का निर्णय लिया जाएगा। तीमारदारों के खिलाफ एफआईआई दर्ज हो रही है। पुलिस वाले खेद व्यक्त कर रहे हैं।"
डॉ. संजीव गर्ग, अध्यक्ष, प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन ने कहा कि "शहर के सम्मानित डॉक्टर के साथ अमानवीय व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है। डॉ. सागर प्राइवेट डॉक्टर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष भी है। अस्पताल में गंभीर मरीज का जीवन बचाया। पैसे के चक्कर में तीमारदारों ने हमला कर दिया।"
02/27/2021 08:18 PM