Aligarh
नगर आयुक्त के आदेश पर मेडिकल रोड पर बना डिवाइडर तोड़ा: वार्ड नंबर 58 पार्षद नफीस शाहीन मौके पर मौजूद।
अलीगढ़। महानगर के दोदपुर चौराहे से एएमयू मेडिकल रोड पर 3 साल पूर्व बने डिवाइडर को आज पूर्ण रूप से नष्ट करने का काम आज शनिवार को अलीगढ़ नगर निगम द्वारा अंजाम दिया गया है।
वार्ड नंबर 58 से पार्षद नफीस शाहीन ने बताया कि बढ़ते वाहनों, एवं जनता की मांग पर छोटे डिवाइडर होने की वजह से लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए आज नगर निगम के नगर आयुक्त द्वारा यह निर्णय लिया गया है जो कि बहुत ही सराहनीय है अब लोगों को आने जाने में कोई भी परेशानी नहीं होगी मेडिकल का मुख्य रोड होने पर आपातकालीन वाहन भी आसानी से गुजर सकेंगे ऐसी आशंका पार्षद ने जताई।
क्या कहा नगर निगम अलीगढ़ ने
अलीगढ़ नगर निगम के ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट के माध्यम से दोदपुर चौराहे से एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज तक डिवाइडर को हटाए जाने के विषय में कहा गया कि "मेडिकल रोड पर बने डिवाइडर हटाने का निर्णय जनहित में नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने उठाया कदम जनप्रतिनिधियों और आपातकालीन सेवाओं को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने मेडिकल रोड से डिवाइडर हटाने की शुरुआत की"।
वार्ड नंबर 58 से पार्षद नफीस शाहीन ने बताया कि वार्ड में आ रहे मुख्य मेडिकल रोड पर बने डिवाइडर के द्वारा जनता एवं वाहनों तथा एंबुलेंस के संचालन में आ रही परेशानियों को देखते हुए डिवाइडर हटाने की मांग वह काफी समय से कर रही थी, जिसको नगर आयुक्त ने आज प्रमुखता से मंजूरी देते हुए तत्काल जेसीबी, ट्रैक्टर आदि वाहन भेजकर आज शनिवार से तुड़वा कर हटवाना चालू कर दिया, उन्होंने कहा कि आने वाले समय में रोड का चौड़ीकरण भी किया जाएगा ताकि वाहनों एवं जनता के आने जाने में कोई परेशानी ना हो सके।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत
नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह स्वच्छता कायम करने के लिए अभियान एवं पॉलिथीन के विरुद्ध महानगर में अभियान चला रहे हैं, उन्होंने कुछ दिन पहले अलीगढ में ब्रिटिश कालीन कटपुला फ्लाईं ओवर के ब्यूटिफिकेशन का काम शुरू कराया, और उसे नया रूप देने का कार्य किया।
02/27/2021 06:43 PM